ads header

Breaking News

बीज भंडार की दुकान में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

 ईशानगर के पनोठा गांव में 3 फरवरी की रात में बीज भंडार की दुकान का ताला तोड़कर उनमें रखे नगद रुपये की चोरी का पर्दाफाश कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी में प्रयुक्त हतोड़ा व रुपये भी बरामद किये हैं।


सोमवार को थाना प्रभारी आशुतोष श्रोतिय ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 फरवरी 2022 को फरियादी जय पाल सिंह निरंजन ने उन के बीज भंडार की दुकान का अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर दुकान में रखे नगदी रुपए चोरी होने की रिपोर्ट की थी। जिस पर ईशानगर थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 20/22 धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

घटना के बाद से ही पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही थी। जिस पर बीती रात 10 बजे पनोठा के रेलवे पुल के पास से ईशानगर पुलिस ने विनोद पटेल उर्फ राजा 22 वर्ष, एवं रविन्द्र पटेल उम्र 22 निवासी पनोठा को को गिरफ्तार करते हुए। दोनों आरोपियों से घटना में प्रयोक्ता हतोड़ा एवं चोरी गए 5000 रुपये भी बरामद किए हैं।

वही दोनों आरोपिया को आज न्यालय पेस किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी आशुतोष श्रोतिय, प्रधान आरक्षक हफीज खान राजेंद्र सिंह, जगविन्द  सिंह परिहार, संतोष चौरसिया भूपेंद्र सिंह की मुख्य भूमिका रही।


No comments