सीएम ने पीएम आवास योजना हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण किया
छतरपुर जिले के 392 हितग्राहियों को 2.73 करोड़ की राशि अंतरित
गरीब भाई-बहिनों की जिंदगी का सर्वांगीण विकास हमारी सोच है: मुख्यमंत्री
------
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम शहरी आवास योजना अंतर्गत बुधवार को वर्चुअली कार्यक्रम में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से खाते में राशि अंतरित की तो 1925 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 50 हजार आवासों का शुभांरभ किया। 1155 नवीन आवासों का भूमि पूजन भी किया। इस क्रम में छतरपुर जिले के 392 हितग्राहियों के खाते में 2.73 करोड़ की राशि अंतरित हुई जिसमें 154 हितग्राहियों को 1 लाख रुपये की पहली एवं दूसरी किश्त तथा 238 हितग्राहियों को 50 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की गई। ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सीईओ जिला पंचायत श्री ए.बी. सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर सीएमओ श्री ओपीएस भदौरिया सहित हितग्राही भी उपस्थित रहे।
वर्चुअली उद्बोधन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीब भाई-बहिनों की जिंदगी का सर्वांगीण विकास हमारी सोच है। उन्होंने कहा कि शहर सीमेंट क्रांकीट के भले ही रहे परंतु उनमें भावना और लोगों के कल्याण के संवेदना भी रहेगी। आत्मनिर्भर भारत के मार्ग के प्रशस्त का प्रयास है। उन्होंने कहा कि शहरों की असमानताएं कम होनी चाहिये। गरीबों को भी सम्मान से जीने का हक है। अवैध कालोनियों को प्राथमिकता से वैध किया जा रहा है। प्रदेश सरकार पीएम के चार मंत्र रूपी वचनों को जमीन पर उतारने के लिये काम कर रही है। जिसके तहत हर गरीब का अपना मकान हो, कोई बिना जमीन के न रहे, कोई भी बच्चा प्रदेश में अनाथ नहीं रहेगा और न कोई भूखा रहेगा, जलवायु की शुद्धता के लिये पौधे लगाये।
No comments