ads header

Breaking News

कलेक्टर ने छात्रावास छतरपुर का किया औचक निरीक्षण व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने के दिये निर्देश

 कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बुधवार को छतरपुर शहर में संचालित शास. अ.जा. बालक छात्रावास का आकस्मिक निरिक्षण किया। कलेक्टर ने छात्रावास स्टूडेंट से बातचीत की, उनकी समस्याओं की जानकरी ली और व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। छात्रावास के निरिक्षण में कलेक्टर ने साफ सफाई रखने, गुणवत्ता पूर्ण खाना देने, बंद पड़ी लाइट को सुधारने, पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर दिया। उन्होंने इन व्यवस्थाओं के सुधार के लिए सीएमओ छतरपुर एवं PWD के EE को छात्रावास की बाउंड्री बाल का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार को छात्रावास के पास किये गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।



कलेक्टर ने गिरदावरी का भी किया निरीक्षण


कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बुधवार को ग्राम हमा के आकस्मिक निरिक्षण में खेतों में लगी फसलों का अवलोकन किया।      

कलेक्टर ने ग्राम हमा में गिरदावरी के निरिक्षणके कृषक श्री अरविन्द के खेत का निरिक्षण किया और निर्देश दिए कि सही तरिके से गिरदावरी कार्य करें, जिससे कृषको को वर्षा से ख़राब हुई फसलों का लाभ लेने में दिक्कत नही हो। इस दौरान छतरपुर तहसीलदार श्री अशोक अवस्थी एवं राजस्व अमला भी साथ रहा। कलेक्टर ने फ़सल के सम्बन्ध में उनसे जानकारी ली।





No comments