ads header

Breaking News

5 किलो गांजा के साथ बोलेरो वाहन जप्त सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही तीन आरोपियों के विरुद्ध की गई एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री विक्रम सिंह सीएसपी छतरपुर श्री लोकेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने दिशा निर्देश पर लगातार प्रयास कर कार्यवाही किए जाने के क्रम में सिविल लाइन पुलिस को कल दिनांक 03/02/22 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि गंज थाना बमीठा तरफ से एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी जिसका क्रमांक एमपी 15 सीए 5844 से से कुछ लोग बिक्री करने के लिए अवैध मादक द्रव्य गांजा लेकर छतरपुर आने वाले हैं प्राप्त मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही बाबत स्वतंत्र गवाहों एवं अन्य पुलिस स्टाफ को साथ में लेकर सिविल लाइन थाने में पदस्थ उप निरीक्षक राजकुमार यादव रवाना हुए थे जिन्हें गल्ला मंडी के पीछे रेलवे पुलिया के नीचे सटई रोड में उपरोक्त सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी एमपी 15 सीए 5844 खड़ी दिखी जिसमें दो व्यक्ति आसाराम पटेल पिता मीहीलाल पटेल उम्र 19 साल निवासी जटा पहाड़ी थाना बमीठा व सुनील पटेल पिता काशीराम पटेल उम्र 19 साल निवासी ग्राम रिछाई थाना बमीठा बैठे मिले तथा दोनों व्यक्तियों के पास रखी सफेद प्लास्टिक बोरी के भीतर 5 किलो मादक पदार्थ गांजा  रखा मिला जो एनडीपीएस एक्ट के वैधानिक प्रावधानों का विधिवत पालन करते हुए मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही की गई तथा कार्यवाही के दौरान आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि उपरोक्त मादक द्रव्य गांजा हरि शंकर पटेल निवासी झमटूली थाना बमीठा के देने पर विक्री करने के  लिए देना बताया जो तीनों आरोपियों का यह कृत्य धारा 20 बी,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने से पंजीबद्ध किया जा कर विवेचना में लिया गया है आरोपी आसाराम पटेल उर्फ  पिता मिहीलाल पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी जटा पहाड़ी थाना बमीठा  व आरोपी सुनील पटेल पिता काशीराम पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी रिछाई थाना बमीठा को 5 किलो गांजा एवं बोलेरो वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है जिन्हें जेआर पर माननीय न्यायालय छतरपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है



 उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन पुष्पेंद्र मिश्रा उप निरीक्षक राजकुमार यादव प्रधान आरक्षक रविंद्र मिश्रा प्रधान आरक्षक संजय अहिरवार आरक्षक भूपेंद्र यादव करण आरक्षण धर्मेंद्र सरवैया, आरक्षक राजकिशोर की भूमिका सराहनीय रही



No comments