ads header

Breaking News

नौगॉव पुलिस ने किया चोरी का खुलासा चोरी गये माल सहित 02 गिरफतार ,

 पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में शत प्रतिशत बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो विशेष अभियान के क्रम में नौगॉव पुलिस द्वारा आज एक चोरी के मामलें का खुलासा किया गया।

उक्त चोरी के मामलें में दिनॉक 29.01.22 को फरियादी गोपाल कृष्ण सोनी निवासी शक्ति माता कालोनी नौगॉव ने थाना में रिपोर्ट किया कि कल रात्रि को कोई अज्ञात चोर मेरी सोने चॉदी की दुकान का ताला तोडकर चॉदी के जेवरात कीमती-60000 रूप्ये चोरी कर ले गये हैं जो रिपोर्ट पर थाना नौगॉव में अप0क्र0-57/22 धारा 457,380 ताहि0 का पंजीबद्ध किया गया। मामलें में आज दिनॉक को निरी0संजय बेदिया थाना प्रभारी नौगॉव को चोरी करने वालों के संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई जो निरी0 संजय बेदिया द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा, अति0पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह के कुशल निर्देशन एवं एसडीओपी नौगॉव श्री कमल कुमार जैन के मार्गदर्शन में आरोपी मिकाइल उर्फ छोटू खान पिता छोटे खान उम्र 25 वर्ष निवासी कसाईमंडी नौगॉव एवं हिमांशु कुशवाहा पिता शिवनारायन कुशवाहा निवासी आटा जिला जालौन हाल कुबेर कालोनी नौगॉव के कब्जे से उक्त चोरी गये चॉदी के जेवरात कीमती 60000/- रूप्ये का जप्त कर आरोपियों को बाद कार्यवाही माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी0 संजय बेदिया, थाना प्रभारी नौगॉव, उनि0 संजय पाण्डे, उनि0 शेरजंग खान, सउनि0 ज्ञान सिंह, प्र0आर0 हृदेश, आर0 धीरेन्द्र सिंह राजावत, दीपक साहू, भूपेन्द्र यादव, हरदीन, आदित्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



No comments