ads header

Breaking News

थाना लवकुशनगर द्वारा अवैध हथियारो के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां जारी

श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक राज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक जिला छतरपुर श्री सचिन शर्मा के द्वारा पूरे जिले मे अबैध हथियारो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तारत्मय मे पिछले दो दिवस पूर्व भारी संख्या मे अवैध कट्टे विभिन्न आरोपियो से जप्त किये गये थे वर्ष 2018 मे पुराना थाना से चोरी गये भारी संख्या मे कट्टे एंव कारतूस थाना लवकुशनगर पुलिस द्वारा मामले का खुलाशा करते हुये बरामद किये गये । जनवरी  माह अवैध हथियार के विरूद्ध दो प्रकरण धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के पूर्व मे पंजीबद्ध किये जाकर आरोपियो को जेल भेजा जा चुका है उसी तारत्मय मे आज दिनांक 27/1/22 को भी एक 315 बोर की अवैध रायफल मय कारतूस के आरोपी देवीसिंह ठाकुर पिता रामविशाल सिंह ठाकुर उम्र 43 साल निवासी बेडी थाना लवकुशनगर से पटना खोडा रोड से जप्त किया गया एंव गिरफ्तार कर थाने पर अपराध क्र 40/22 धारा 25/27  आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी देवीसिंह ठाकुर पिता रामविशाल सिंह ठाकुर उम्र 43 साल निवासी बेडी थाना लवकुशनगर को माननीय न्यायालय जेआर पर पेश किया गया आरोपी के विरूद्ध पूर्व से धाना पर मारपीट एंव अवैध हथियार के चार अपराध पंजीबद्ध आज भी देवी सिंह किसी गंभीर अपराध करने की फिराक मे था परन्तु लवकुशनगर पुलिस की सतर्कता के कारण बदमाश देवीसिंह पुलिस हत्थे चढ गया । अवैध हथियारो के विरूद्ध थाना क्षेत्र मे लगातार सघन चैकिग की जा रही है तथा लवकुशनगर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालो के विरूद्ध कडी कार्यवाही कर आरोपियो को जेल भेजा जा रहा है ।

 

निर्देशन- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सचिन शर्मा के दिशा निर्देशन में पूरी कार्यवाही की गई ।

मार्गदर्शन- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान् विक्रम सिंह एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय पी एल प्रजापति अनुविभागीय अधिकारी लवकुशनगर 

सराहनीय कार्य करने वाली टीम – इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही में निम्नलिखित अधिकारी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा –

1.निरीक्षक कमलेश कुमार साहू थाना प्रभारी लवकुशनगर (टीम का नेतृत्व)

2. उनि अजान सिंह राजपूत 

3. उनि आकांक्षा शर्मा 

4. प्रआर 502 नरेश चौहान 

5 प्रआर 128 रामसजीवन राजपूत 

6. आर 1253 शिवकुमार पाल

7 आर 1096 रमाकांत तिवारी


 

No comments