ads header

Breaking News

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा माघ मेला में श्रवण व दृश्य क्षमता मिलना परम पुनीत कार्य : जगतगुरू स्वामी राघवाचार्य जी महाराज

 पंद्रहवें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आँखों की 2329 जाँच व 722 कानों का परीक्षण करके तीन हजार लाभान्वित


भजन संध्याा एवं संत समागम में तीस संतों का विशेष सम्मान


प्रयागराज/सतना/छतरपुर ! जगतगुरु राघवाचार्य जी ने 15 वाँ स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुये कहा कि माघ मेला में इस प्रकार के सेवा कार्यों के लिये न्यास की प्रशंसा करते हुये कहा कि “लोचनाभ्यां  विहीनस्य दर्पण: किं करिष्यिति” अर्थात् आंखों में रोशनी देना व सुनने की मशीन से श्रवण शक्ति देना। यह परम पुण्य का कार्य है। पं. गणेश प्रसाद मिश्र ‘दद्दा जी’ के सुपुत्र डॉ. राकेश मिश्र और उनकी बहिनें आशा, मालती, रेखा, रचना व पुत्रवधू प्रमिला एवं पौत्र संकल्प  इस कार्य को बखूबी कर रहे हैं।

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा माघ मेला प्रयागराज में निःशुल्क  स्वास्थ शिविर लगाया गया है। जिसमें लगभग तीन हजार मरीज़ों को जिनको देखने व सुनने में दिक्कत होती थी वह सभी लाभान्वित हुये  हैं। इस शिविर में एक माह तक कल्पवासियों को निवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के कई शहरों एवं ग्रामों से आकर कल्पवास कर रहे हैं। शिविर में श्री राहुल कृष्ण शास्त्री जी के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का, श्री राम कथा एवं माघ महात्मय कथा का आयोजन हो रहा हैा श्री श्री 1008 स्वामी शंकर्षणाचार्य जी महाराज भीमकुंड धाम के तत्वावधान में कार्यक्रम हो रहे हैं। श्रीराम कथा समापन में श्रीमती नीलम करवरिया विधायक मेजा, लालबहादुर विधायक मंजनपुर, श्री पुरुषोत्तम लाल तंतुवाय विधायक हटा(मध्य प्रदेश) सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


*सेवा न्यास द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। *


गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माघ मेला में यह पंद्रहवाँ शिविर आयोजित किया गया। यह सुविधायें तारा नेत्र संस्थान  उदयपुर राजस्थान द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 2329 आंखों की जांच की गयी एवं विश्व प्रसिद्ध कानों की मशीन बनाने वाली एल्पस इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा कानों के बहरेपन की 722 मरीज़ों की जांचें  की गयीं एवं जरुरतमंदों को 240 कान की मशीनें निशुल्क प्रदान की गयीं। 30 जनवरी को ही श्री मद् भागवत कथा का शुभारंभ श्री राहुल कृष्ण जी महाराज (श्री धाम वृंदावन) के मुखारविंद से किया गया।                           


भजन संध्या एवं नृत्य नाटिका की मनोहारी प्रस्तुतियां


पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आध्यात्मिक जागरण भी इस शिविर में  किया गया। जिसमें प्रख्यात गायक श्री गणेश श्रीवास्तव एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुतियाँ संपन्न हुई। कल्पवास शिविर में प्रयागराज व कौशाम्बी, सागर, दमोह, पन्ना, सतना रीवा, शहडोल, छतरपुर, झांसी, कौशांबी, सतना, चित्रकूट, प्रतापगढ़, महोबा आदि अनेको जगहों से श्रद्धालुओं ने पहुचकर गंगा स्नान व शिविर में आयोजित कार्यक्रमों व स्वास्थ्य  शिविर का लाभ लिया।स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि श्री सत्य भूषण जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा, चेयरमैन ओरछा के राजा राम की लीला रहे।


भजन संध्या कार्यक्रम एवं संत समागम में तीस संतों का सम्मान

 

इस अवसर पर माघ मेला प्रयागराज में उपस्थित संत महन्तों का सम्मान समारोह शिविर स्थल पर आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ साधु महात्मा श्री श्री 1008 श्री जगतगुरु रामचन्द्राचार्य जी (गया व पुष्कर पीठाधीश्वर) श्री श्री 1008 श्री जगतगुरु द्वादश जी महाराज (बक्सर, बिहार-पीठाधीश्वर) श्री श्री 1008 श्री जगतगुरु घनश्यामाचार्य (प्रयागराज), श्री श्री 1008 श्री जगतगुरु वासुदेवाचार्य (अयोध्या धाम), श्री श्री 1008 श्री  जगतगुरु राघवाचार्य जी महाराज (अयोध्या धाम) श्री श्री 1008 श्री पुरुषोत्तमाचार्य (रामदेशिक-प्रयागराज) स्वामी श्री परांगकुशाचार्य जी (अयोध्या धाम) स्वामी श्री अखलेश्वराचार्य जी महाराज (कौशाम्बी) व तीस अन्य सन्तों का आशीर्वाद मिला।सभी संतों को शाल, दक्षिणा स्मृति चिन्ह एवं सेवा न्यास गतिविधियों की चतुर्थ पुष्प पुस्तक भेंट की गई।

साथ ही शिविरार्थियों के साथ संगम तट पर गंगा स्नान कर श्री भगवान अक्षय बट के दर्शन किये व लेटे हुये  हनुमान जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त किया।


भंडारे व सामग्री वितरण कार्यक्रम:


इसके बाद शिविर में  विशाल भंडारा एवं वस्त्र वितरण किया गया।सभी कामगारों को कंबल, टी शर्ट, साड़ी वितरित की गई ।विधि विधान से सामूहिक यज्ञ(हवन) का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य यजमान के रूप में पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र जी व उनकी धर्म पत्नी श्रीमती प्रमिला मिश्रा जी व श्रीमती आशा रावत (सचिव), श्रीमती मालती मिश्रा (उपाध्यक्ष), श्रीमती रेखा अवस्थी (कोषाध्यक्ष), डॉ रचना मिश्रा, श्री सत्यभूषण जैन अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सभा व अन्य गणमान्य लोगों के साथ पूजन किया।


*इनकी रही उपस्थिति *


पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 16 ज़िलों से लोग उपस्थित रहे। श्री राकेश कुमार गुप्ता जी अलीगढ़, श्री रमाकान्त  पटैरिया (महोबा) श्री सतीश चन्द्र रावत(नौगाँव) श्री ब्रजविलास मिश्र रीवा, जय प्रकाश अवस्थी छतरपुर, श्री राजेश वर्मा, श्रीमती कविता वर्मा ग़ाज़ियाबाद दिल्ली, श्री विवेक श्रीवास्तव (के. पी. ट्रस्ट), श्री दिलीप चौरसिया, श्री पुष्पराज सिंह पटेल, सुश्री रीता सिंह पासवान, स्वाती गुप्ता, श्री विजय द्विवेदी, श्री पुष्पेंद्र सिंह, श्री पवन पांडेय, श्री रमेश चंद ओझा, शाश्वत शुक्ला प्रतापगढ़, श्री राजेश पांडेय, श्री संकटा द्विवेदी, श्री कुलदीप पांडेय (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष) श्री रँगनारायनाचार्य (महंत प्रयागराज), श्री कौशलेंद्र तिवारी(चाकघाट) व न्यास के सक्रिय सदस्य सतना जिला से श्री कृष्णा् पांडेय सपरिवार, श्री अरविंद सिंह  पप्पू (वाचनालय प्रभारी), श्रीमती मनीषा सिंह स्वच्छता अभियान प्रभारी सतना (सपरिवार), श्रीमती जान्हवी त्रिपाठी (सपरिवार), श्री भगवती पांडेय, श्री प्रहलाद कुशवाहा, श्रीमती नीलम गुप्ता, श्री जय प्रताप गुप्ता (सपरिवार) श्री राकेश प्रताप सिंह , श्री श्रीराम रिछारिया(धवर्रा), श्री अनूप मिश्रा, प्रवीण दुबे धवर्रा, श्री गंगा सिंह जी, श्री अतुल सिंह, श्री रवि द्विवेदी, श्रीमती अनीता खरे जी हटा (दमोह) आदि का विशेष सहयोग रहा।









No comments