ads header

Breaking News

*पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास का माघ मेला शिविर *

 श्री श्री 1008 स्वाामी शंकर्षणाचार्य जी महाराज (भीम कुंड धाम) द्वारा मंत्रोच्चार व द्वीप प्रज्वलन  से प्रारम्भ


पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा प्रति वर्ष माघ मेला प्रयागराज में शिविर लगाया जाता है। जिसमें पॉंच सौ कल्पवासी एक माह तक निवास व भोजन करते हैं। वहाँ पर श्रीमद् भागवत कथा, श्री राम कथा एवं  माघ महात्म्य कथाओं का आयोजन प्रतिवर्ष होता है । इस वर्ष भी सेवा न्यास को प्रशासन द्वारा रामानुज मार्ग, पूर्वी पटरी, त्रिवेणी मार्ग से दक्षिण, सेक्टर-5, माघ मेला परिसर में  बड़ा स्थान उपलब्ध कराया गया है। जिस पर विशाल पंडाल लगाया गया है।


माघ महात्म्य कथा प्रारम्भ : श्री घनश्याम पांडे जी महाराज भीमकुंड द्वारा


श्री श्री 1008 श्री शंकर्षणाचार्य जी महाराज भीमकुंड आश्रम की देखरेख में सब हो रहा है। वहाँ पर तैयारियां अच्छी हैं। इस वर्ष 15 जनवरी से विशेष पर्व स्नान  प्रारंभ हो गया है। सेवा न्यास हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी तीन कथाएं कर रहा है। 18 जनवरी से माघ महात्म्य कथा प्रारम्भ हो चुकी है, जो प्रतिदिन प्रात: 8 से 9 बजे तक होती है।


श्री राम कथा प्रारम्भ : श्री राहुल कृष्ण महाराज (श्री धाम वृंदावन)


पं. गणेश प्रसाद मिश्र एवं श्रीमती शांति मिश्रा की स्मृति में उनके पुत्र डॉ. राकेश मिश्र एवं पुत्रवधू श्रीमती प्रमिला मिश्रा ने संकल्प लेकर कथा प्रारम्भ कराई। प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक श्री राहुल कृष्ण  महाराज के मुखारबिंद से राम रस वर्षा पंडाल में हो रही है।


सेवा कार्य एवं पन्द्रहवां नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर  30 जनवरी को


इस अवसर पर मेला परिसर में सेवा न्यास ने अपनी सेवा भावना से ओतप्रोत होकर वहाँ विशाल स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित करने जा रहा है। दिनांक 30 जनवरी 2022 (रविवार) को इस शिविर में आँख एवं कानों की जाँच की जाएगी तथा चश्मे एवं श्रवण यंत्र प्रदान किए जाएंगे। तारा नेत्र संस्थान उदयपुर राजस्थान द्वारा विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा आँखों की जाँच की जायेगी। विश्व प्रसिद्ध कानों की मशीन बनाने वाली एल्पस इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा कानों की  बहरेपन की जॉंच की जायेगी। ज़रूरत मंदों को कान की मशीनें नि: शुल्क प्रदान की जायेंगीं ।


*पंद्रह ज़िलों के कल्पवासी कर रहे आराधना *


पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने कहा है कि इस माघ मेला शिविर में कोरोना नियमों का पालन करते हुये समय निकालकर अवश्य पधारिए। वह स्वयं सपरिवार 29 एवं 30 जनवरी को प्रयागराज में संगमतट पर कल्पवासी शिविर में निवास करेंगे। 29 जनवरी शनिवार को श्री राम कथा का समापन होगा एवं 30 जनवरी (रविवार) को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ श्री राहुल कृष्ण महाराज (श्री धाम वृंदावन) के मुखारबिंद से होगा।

ज्ञातव्य है कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सदैव सांस्कृातिक एवं आध्यात्मिक  जागरण हेतु यह कार्य करता है। कल्पवासी शिविर में सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, कटनी, महोबा, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, झांसी, प्रतापगढ़, कौशांबी सहित अनेक स्थानों से श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।





No comments