छतरपुर नगरपालिका कचरा संस्करण के बगल में ढेरो में तब्दील हो गया गौ वंश-- जानकारी मिलने पर नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह ने गम्भीरता से न.पा की जेसीबी के माध्यम से गोवंश को दफनवाया--
छतरपुर/गायो को बचाने के लिए सरकार करोड़ो अरबो रुपये खर्च कर रही सैकड़ो एकड़ जमीन में गौ सालायें खोली गयी लेकिन ये सिर्फ और सिर्फ सब जनता को दिखावा है करोडों रुपये सरकार इनके रखरखाव के।लिए देता है । सब जनता के साथ खिलवाड़ है अपने चहेतों को गौ शालाओ के नाम पर सैकड़ो एकड़ जमीन दी जा रही ।लेकिन फिर भी गौ वंश ठंडी के कारण रोड पर तड़प तड़प कर मर रहा है और मरने के वाद नगर पालिका का अमला इनकीं लाशो को ढेरो में तब्दील कर रहा है जिसकी सूचना मिलने पर नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह ने नगरपालिका जेसीबी पहुंचा कर कचरे के ढेर में पड़े गोवंश को दफ़नबाया,जहां सुवर आवारा कुत्तों का शिकार हो रहा है हमारा गौ वंश ।हमारी गौ माता ।
No comments