ads header

Breaking News

आज़ादी का अमृत महोत्‍सव का अनोखा आयोजन।

 • पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्‍यास सतना को अंतर्राष्‍ट्रीय पहचान दिलाने में जुटा।

• स्‍टेडियम से माधवगढ़ तक हाफ मैराथन का मार्ग होगा।

• पूरा मार्ग सबेरे 5 बजे से धावकों हेतु बंद रहेगा।

सतना । पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के तत्वावधान में 5 दिसम्बर 2021 को आयोजित सतना हाफ मैराथन में मध्यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्‍ट्र, पंजाब, दिल्ली, मेघालय, बिहार, उत्तराखण्ड आदि राज्यों के 94 जिलों से हजारों प्रतिभागी तथा महत्वपूर्ण नामी धावक, खिलाड़ी, अभिनेता आदि भागीदारी करेंगे।

​अभी तक हजारों की तादाद में रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

​न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि मैराथन के लिये पूरे देश से शुभकामना संदेश प्राप्त हो रहे हैं। डॉ. मिश्र ने बताया कि अभी तक प्रख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी,  पी.वी. सिंधू, प्रकाश पादुकोण, भजन गायक अनूप जलोटा, देश की शीर्षस्थ गायिका अनुराधा पोडवाल, लक्ष्मी दुबे, प्रसिद्ध संगीतकार अन्नू मलिक, फिल्‍म अभिनेता युवराज कुमार, मुंबई, हितेश तेजवानी, सोनाली फोगाट आदि के संदेश प्राप्त हो चुके हैं।

स्‍थानीय स्‍तर पर तैयारियाँ जोरो पर :

​कार्यक्रम हेतु व्‍यवस्‍थाओं की बैठकें कृष्‍णा पांडेय के नेतृत्‍व में चल रही है। नेह निकुंज, इन दिनों गतिविधियों का केन्‍द्र बना है। प्रतिदिन सबेरे से रात्रि तक कार्यकर्ता काम में लगे हैं। सभी विद्यालय महाविद्यालयों में जाकर प्रेरित पंजीयन कराने का कार्य आज देर रात तक चलता रहा है।

देशभर की महिला धावकों की बड़ी संख्‍या :

​श्रीमती मनीषा सिंह ने बताया कि इस दौड़ में सतना जिले के अलावा मेघालय सहित 80 जिलों से महिला धावक हाफ मैराथन, युवा मैराथन एवं अमृत दौड़ में पंजीयन करा चुकी हैं। सभी महिला धावकों की आवास एवं भोजन व्‍यवस्‍था में महिला कार्यकर्ता सतना लगे हैं।

 

दुल्‍हन की तरह सजने लगा सतना :

​श्री अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि सतना शहर हाफ मैराथन मार्ग केसरिया, सफेद एवं हरे रंग की तिरंगी छटा में रंगने लगा हैा दादा सुखेन्‍द्र सिंह स्‍टेडियम से प्रारम्‍भ होकर सिविल लाइन चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा, सिमरिया चौराहा से लेकर कृपालपुर तक सड़क के दोनों ओर झंडे व होर्डिंग छा गए हैं। शहर केसरिया रंगों से रंगा हुआ है।

​यहाँ वह पूरे मार्ग की रेकी करके आवश्‍यक तैयारियों का जायजा लेंगे। मंच से लेकर दौड़ प्रारम्‍भ बिन्‍दु व मध्‍य बिन्‍दु से लेकर यातायात, सड़क, दूरी की नाम भी उनकी कार्यसूची में है। पी.ई.एफ.आई. फिजिकल एजूकेशन फाउण्‍डेशन ऑफ इंडिया के अध्‍यक्ष श्री पीयूष जैन दौड़ में समय का विशेष ध्‍यान होगा। खिलाड़ी अपना स्‍कोर बनायेंगे कि किस को कितना समय मिला है पूरा करने के लिए।

ऑनलाइन होगी पूरी प्रक्रिया :

​श्री बालकृष्‍ण शुक्‍ला बेटा एवं महेन्‍द्र अग्रवाल ने बताया कि पंजीयन से लेकर प्रमाणपत्र वितरण तक सब कार्य ऑनलाइन होगा। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्‍यास की वेबसाइट 'शास्‍वत भारत प्रा. लिमिटेड कंपनी पंजीयन से लेकर पहचान पत्र का पूरा कार्य देख रही है। इसके प्रमुख शशिकांत जी दिल्‍ली से सतना व देशभर के खिलाडि़यों की मानीटरिंग कर उनको प्रवेश पत्र डॉउनलोड की व्‍यवस्‍था कर रहे है।

आज़ादी के अमृत महोत्‍सव के तिरंगा रंग की होगी टीशर्टें :

​श्री अभिषेक त्रिपाठी अंशू ने बताया कि आज़ादी के महापर्व के कारण पं. गणेश प्रसार मिश्र सेवा न्‍यास ने अमृत दौड़ (5 किमी) का रंग केसरिया, युवा दौड़ (10 किमी) हरा रंग, हाफ मैराथन का रंग (21 किमी) सफेद किया गया है। सभी प्रतिभागियों को 4 दिसम्‍बर को अपना प्रवेश पत्र व आधार कार्ड दिखाने पर टीशर्ट, विब मशीन व इनर्जी ड्रिंक दी जायेगी। पूरे मार्ग की जानकारी भी दी जायेगी।

आवास एवं भोजन की व्‍यवस्‍था कर रहा है सेवा न्‍यास :

​सभी बाहर के खिलाडियों के लिए 4 दिसम्‍बर को रहने एवं भोजन की व्‍यवस्‍था की जा रही है। स्‍थानीय विद्यालय एवं भवनों में सर्दी के बिस्‍तर आदि का प्रबंध किया जा रहा है। सब बाहर के धावकों के लिए भोजन।

 

स्‍वागत हेतु सतना के संगठन तैयार :

​श्री विभाष बनर्जी एवं माहेश्‍वरी ने बताया कि सतना नगर को यह सौभाग्‍य पहली बार मिला है इसलिए यहां के खेल प्रमियों में देशभर से आये खिलाडियों के प्रति विशेष उत्‍साह है। विभिन्‍न सामाजिक, धार्मिक, व्‍यापारिक एवं खेल संस्‍थायें अपने-अपने स्‍तर पर बैठकों की तैयारी कर रहे हैं। पूरे मार्ग पर गेट लगाकर खिलाडियों का उत्‍साहवर्द्धन हेतु पानी, जूस एवं टॉफी का इंतजाम किया जा रहा है।

स्‍टेडियम में होगा रंगा-रंग उद्घाटन व समापन :

​श्री अभिनव त्रिपाठी रंजन ने बताया कि प्रात: 6 बजे दादा सुखेन्‍द्र सिंह स्‍टेडियम में मैराथन का शुभारम्‍भ होगा, वहीं जी न्‍यूज द्वारा बड़ी स्‍क्रीन पर 20X50 फुट के मंच पर सीधा प्रसारण किया जायेगा। इस हेतु विभिन्‍न विशिष्‍ट जनों के संदेशों के साथ जी न्‍यूज प्रोमो भी चलाकर खेलो इंडिया एवं फिट इंडिया के तत्‍वावधान में यह आयोजन किया जा रहा है।

​पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्‍यास के अध्‍यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने सभी नागरिकों से अपील की है कि इस भव्‍य समारोह में अपनी सहभागिता करें।





No comments