ads header

Breaking News

जिला चिकित्सा लय से निकली एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली* एड्स का ज्ञान बचाये जान

 छतरपुर// विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सा अधिकारियों रेड रिविन लगाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया एवं मौजूद सभी लोगों को एड्स का प्रतीक रेड रिविन लगाया गया एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय पथोरिया एवं सिविल सर्जन डॉ महेंद्र गुप्ता के साथ

जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ शरद चौरसिया के द्वारा डॉक्टर जी एल अहिरवार एवं डॉक्टर राजकुमार अवस्थी की उपस्थिति में रेड रिबन काटकर रैली को हरी झंडी दिखाई गई, 

         जागरूकता रैली को सफल बनाने के लिए जिले में संचालित नर्सिंग कॉलेज की सैकड़ो  छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें वीरांगना अवंती बाई एवं जीवन ज्योति नर्सिंग कॉलेज विद्यार्थी शामिल हुए यह जागरूकता रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से होती हुई वापस जिला चिकित्सालय में आकर समाप्त हुई जिसमें हाथों में तख्ती लिए एड्स के बचाव के तरीके को दर्शाया जा रहा था


            एड्स जागरूकता रथ संगीत के माध्यम से लोगों को एड्स से बचाव के तरीके बता रहा था बैनर पोस्टर में बने चित्रों के माध्यम से भी लोगों ने एड्स के जागरूकता को समझा जागरूकता रैली समापन के बाद जिला चिकित्सालय में एक कार्यक्रम किया गया जिसमें जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह पुलिस कप्तान सचिन शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष मलखान सिंह पूर्व मंत्री ललिता यादव सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र नायक को रेड रिविन लगाया गया एवं सफ़ेद टोपी जिस पर थीम अंकित है सभी को उपहार स्वरुप दी गई जिससे जागरूकता औऱ फैले वर्ष 


          2021 की थीम जो हर वर्ष अलग अलग रहती है इस बार यह थीम असमानता को खत्म करे एड्स को खत्म करें महामारी समाप्त करें के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ और एड्स के बारे में मौजूद सभी लोगों को जानकारी दी गई 

             इस मौके पर *जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें प्रधान न्यायाधीश ओ पी एस रघुवंशी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश अनिल पाठक जी के साथ सत्यनारायण चतुर्वेदी जी की उपस्थिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय पथोरिया सिविल सर्जन और नोडल अधिकारी के साथ इस कार्यक्रम में जिले में संचालित टीआई परियोजना के एनजीओ अस्पताल स्टाफ ने जन समुदाय को इस घातक बीमारी से बचाने का संकल्प लिया कार्यक्रम उपरांत जागरूकता अभियान रैली में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को और अतिथियों को स्वल्पाहार का वितरण किया गया एवं संदेश दिया गया कि  *एड्स का ज्ञान बचाये  जान जानकारी ही बचाओ-है इस मौके पर मुख्य रूप से जिला अस्पताल एस टीआई केंद्र के कॉउंसलर श्री  सचिन चौरसिया ,ओएसटी केंद्र के ब्रजेश चतुर्वेदी ,जमुना अवस्थी,आईसीटीसी परामर्शदाता संगीता तिवारी, लैब तकनीशियन कमलेश अहिरवार, गिरिजागोपाल, स्वेतना लेप्रा सोसायटी से श्री सुमित चौरसिया, सुमित्रा सामाजिक कल्याण संस्थान से बलवंत चंदेल,वीरेंद्र रावत,चंद्रशेखर पटेरिया, हुसैनी पठान, श्री मनोज पाठक, राकेश सेन, महिला समिति से परियोजना समन्वयक सुरेंद्र अहिरवार,रजनी नामदेव,कंचन रजक, ज्योति पाठक,  रितु मिश्रा एवं दीपक फाउंडेशन से योगेश साहू,यासीन खान मुख्य रूप से मौजूद रहे.



No comments