दीवाली पर चाचा की रसोई में लोगों ने लिया हलवा,पूड़ी जैसे व्यंजन का आनंद--- विधायक आलोक चतुर्वेदी ने लोगों को दी दीपावली की बधाई
छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया द्वारा संचालित चाचा की रसोई में दीवाली के पर्व पर लोगों ने विशेष व्यंजन का आनंद लिया। दीपावली के दिन 816 लोगों ने सिर्फ एक रुपये का टोकन लेकर हलवा, पूड़ी,सब्जी,रायता और पुलाव का आनंद लिया।
इस अवसर पर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने रसोई में पहुचकर लोगों की सेवा की और उन्हें दीपावली की बधाई दी।किशोर सागर के समीप सेवा में संचालित हो रही यह रसोई अनेक जरूरतमंद लोगों का सहारा बन रही है।त्योहार पर स्वादिष्ट भोजन पाकर लोगों ने विधायक के इस प्रयास की जमकर तारीफ की।
No comments