ads header

Breaking News

बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ महोत्सव के रुप में मनाया गया बीरांगना झलकारी बाई का जन्मदिन। बयो बृद्ध युवा समेत महिलाओं ने लिया बढ़ चढ़कर के हिस्सा।

 छतरपुर :- जिले के राजनगर रोड के पास सिंघाडी नदी के तट पर स्थित परम् धाम सत्यगुरु कबीर आश्रम में मां बीरांगना झलकारी बाई के जोरदार जयकारे एवं दीप प्रज्ज्वलित कर झलकारी बाई का 191वां जन्मोत्सव बडी़ धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

अंग्रेजी शासन के खिलाफ डटकर सामना करने वाली अमर इतिहास  की साक्षी त्याग व बलिदान की मूर्ति बीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा पर पुष्प बर्षाकर आत्मिय नमन वंदन करते हुए उनकी बीरता और पराक्रम को  बड़े आदर सम्मान के साथ याद किया गया। अनेकता में एकता की प्रतीक बीरांगना झलकारी बाई के प्रकटोत्सव मंच पर डां बाबा भीम राव अम्बेडकर संत शिरोमणि रविदास जी सत्यगुरु कबीर जी सहित संत महापुरुषो को आदर सहित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कोटि कोटि नमन वंदन कर याद किया गया है। 

मंच पर आसीन संत बाबूदास साहब जी, धर्मदास साहेब जी मुन्नादास साहब सुखदेव साहेब जी के साथ निरंतर मानवता एवं भाई चारा का संदेश जन जन तक दे रहे स्वामी रामस्वरुप महाराज साहेब जी द्वारा बीरांगना झलकारी बाई के गौरव पूर्ण इतिहास को जन समूह के सामने अपनी अमृत मयी वाणी से व्यक्त किया गया। जहाँ उन्होने बीरांगना की शौर्य एवं साहस का उल्लेख करते हुए समाज को एकता और अखंडता के एक सूत्र में बंधे रहने के लिए कहा है।अंत में समाज में ब्याप्त बुराइयों पर कुठारा घात करते हुए जीवन को सफल सुरक्षित व सार्थक बनाने के लिए अपने आपको पहचानने और शिक्षित बनने के साथ साथ देश एवं समाज हितमें एक जुट होकर साहस पूर्ण संघर्ष करने की एवं मानवता की रक्षा करने की शपथ दिलाई है। 

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भी महापुरुषो के अमृत मयी विचारों को प्रसारित किया है। ये रहे मौजूद ए.पी.उपयंत्री,दुर्गाप्रसाद अनुरागी अध्यक्ष बी. डी. कोरी उपाध्यक्ष,कैलाश बर्मा उपाध्यक्ष हरप्रसाद बर्मा कोषाध्यक्ष एच. एल. बर्मा, डां अशोक कुमार कुडार्या मिथलेश अनुरागी, श्रीमती कमलेश अनुरागी कु सुजाता अनुरागी भागीरथ अनुरागी सोनू अनुरागी बी डी कोरी के. सी. चच्चू संतराम जाटव नाथूराम अनुरागी गहरोली चंद्रप्रकाश अनुरागी कल्लू टेलर पप्पू अनुरागी राजकमल टेलर रामकिशुन अनुरागी प्यारेलाल अनुरागी समाज सेवी एवं पत्रकार अरविंद अनुरागी के साथ मंच संचालक गन्नू अनुरागी शिक्षक की भूमिका बेहद सराहनीय व उल्लेखनीय रही है।






No comments