ads header

Breaking News

पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विधार्थी जी की अनोखी पहल । ओपरेशन शिकंजा अभियान से अपराधियों में हडकंप - धरपकड़ जारी ।

 निवाडी :-- जिला अंतर्गत अपराधिक तत्वों एवं असामाजिक गतिविधियों पर रोकथाम एवं नियंत्रण करने के उद्देश्य से नवांगतुक पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विधार्थी जी द्वारा ओपरेशन शिकंजा अभियान बेहद सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है ।

विभिन्न अपराधो में वर्षो से फरार अपराधियों की धरपकड़ करने सहित अवैध शराब अवैध मादक द्रव्यों एवं अवैध हथियारों के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा आदतन अपराधियों के विरूध्द जिला बदर प्रतिबंधित कार्यवाही हेतु सभी पुलिस अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक डी के विधार्थी जी ने सख्त निर्देशित किया है ।

जिला में  अलग अलग थानो के विभिन्न अपराधों में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित अन्य की  अपराधो में संलिप्त दोषपूर्ण कारोबार संचालित कर रहे आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को धरपकड़ अभियान के दौरान सफलता हासिल हुयी है ।

जिसके चलते थाना पृथ्वीपुर में पांच वर्षो से फरार पांच हजार का इनामी स्थाई वारंटी यशपाल सिंह तनय वीरसिंह सिंगपुरा , तथा एक वर्ष से फरार दो हजार का इनामी स्थायी वारंटी गोविंद तनय नंदलाल अहिरवार को गिरफ्तार पृथ्वीपुर पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया ।

इसी तरह अवैध शराब की कार्यावाही में जिला निवाडी के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत 

पृथ्वीपुर के दो प्रकरणों में अवैध शराब 30 लीटर कीमती तीन हजार रूपये थाना टेहरका के छह प्रकरण में 30 लीटर अवैध शराब किमती 1500 रूपये एवं थाना सेदरी के एक प्रकरण में 15 लीटर शराब किमती 1500 रूपये तथा एक प्रकरण में एक रिवाल्वर  छकडी  एवं एक जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया  गया ।

उक्त अवैध शराब के समस्त प्रकरणों में आरोपियों के कब्जे से पुलिस अवैध शराब को जप्त कर कार्यवाही की है ।

पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कांत विधार्थी के सफल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र पाल सिंह डाबर तथा एसडीओपी संतोष पटेल के संयुक्त मार्गदर्शन में ओपरेशन शिकंजा के चलते फरार आरोपियों की धरपकड़ की गयीं है ।

जिसमें थाना प्रभारी पृथ्वीपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही अवैध शराब और अवैध हथियार धारण युक्त अपराधियों की धरपकड़ में थाना प्रभारी टेहरका निकिता गोगुलवार ( परि.उप पुलिस अधीक्षक ) एवं निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह सहित अधिनस्त स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


No comments