ads header

Breaking News

लोगों से मुलाकात का माध्यम है दशहरा मिलन कार्यक्रम: राजेश शुक्ला ईशानगर के रामराजा मंदिर में हुआ दशहरा मिलन और सहभोज

 छतरपुर/बिजावर- जनता के बीच पहुंचकर उनसे मुलाकात करने और उनकी समस्याओं को जानकर उनका निराकरण करने के उद्देश्य से बिजावर विधायक राजेश शुक्ला द्वारा आयोजित किए जा रहे दशहरा मिलन समारोह और सहभोज की श्रंखला का तीसरा आयोजन बुधवार को ईशानगर के थाना परिसर में स्थित रामराजा मंदिर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विधायक ने दशहरे की शुभकामनाएं दीं सहभोज में सभी के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। 

कार्यक्रम में विधायक ने बताया कि यह आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करने और त्यौहरों की शुभकामनाएं देना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र के लोगों से मुलाकात हो रही साथ ही उनका अपरा स्नेह और आशीर्वाद भी मिल रहा है। श्री शुक्ला ने बताया कि कुल 8 आयोजन होना है जिसमें से यह तीसरा आयोजन था। आज सटई के चंदा मैरिज गार्डन, 22 को गुलगंज के राधारमण मंदिर, 23 को अमरौनियां के द्वारी के बेर, 24 को मातगुवां के गुबरा हनुमान मंदिर और 25 अक्टूबर को शिवधाम जटाशंकर में दशहरा मिलन समारोह तथा सहभोजन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आयोजनों में शामिल होकर अपनी बात उनके समक्ष रखने की अपील की है।




No comments