ads header

Breaking News

राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता का समापन कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम श्री थावर चंद गहलोत जी की मुख्य

 उज्जैन। राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता का समापन कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम श्री थावर चंद गहलोत जी की मुख्य आतिथ्य,वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत बाल योगी श्री उमेश नाथ जी महाराज श्री के पावन सानिध्य एवं मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव जी, मध्य प्रदेश तीर्थ क्षेत्र विकास एवं मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री माखन सिंह जी चौहान की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम भारत माता, हनुमान जी एवं अन्य चित्रों के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।  इस दौरान विजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया, स्वागत भाषण मध्यप्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सोनू गहलोत ने दिया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मा. श्री माखन सिंह जी चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मल्लखम्ब हमारा प्राचीन खेल है और इस खेल के माध्यम से बच्चों में एकाग्रता आती है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने कहा कि मल्लखंब को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारों ने प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में खेलों को पाठ्यक्रम के रुप में सम्मिलित करना खेल को बढ़ावा देना ही है। इस अवसर पर आशीर्वाद देते हुए परम पूज्य राष्ट्रीय संत बालयोगी  श्री उमेश नाथ जी महाराज श्री ने कहा कि भारत में योग और मल्लखम्ब की प्राचीन परंपरा रही है। महर्षि पतंजलि, गुरु गोरक्षनाथ सहित आदियोगी ने योग के माध्यम से व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का संदेश दिया है , मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के पास 10 कला थी, श्री कृष्ण भगवान जी के पास में 16 कला थी, महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी के पास 24 कला थी, लेकिन आज की विषम परिस्थितियों में भारत के नागरिक के पास कला ही नहीं है, वह मोबाइल को ही सब कुछ समझ रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल महामहिम डॉ. थावरचंद गहलोत जी ने कहां की उज्जैन मल्लखम्ब का गढ़ होने के नाते पूरे देश को प्रेरणा देता है। आज मल्लखंब पूरे देश में व्याप्त हो गया है और आने वाले समय में यह और आगे बढ़ेगा। माधव सेवा न्यास के अध्यक्ष विजय केवलिया जी ने न्यास के बारे में जानकारी दी, मंच पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री मदन लाल जी राठोर मंदसौर, मल्लखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ रमेशचंद हिंडोलिया, आलोट के पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत, द्रोणाचार्य अवॉर्डी योगेश मालवीय  विपिन जी आर्य,पुष्पेंद्र जी शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अंतरराष्ट्रीय कवि श्री दिनेश जी दिग्गज ने किया एवं आभार फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री किशोरी शरण श्रीवास्तव जी ने माना।


No comments