ads header

Breaking News

थाना मातगुवा के अंतर्गत ग्राम खेरो में वृद्ध के साथ मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को मातगुवा थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

 आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडे किए जप्त


दिनांक 11.10.2021 को फरियादी श्याम लाल कुशवाहा पिता मुल्लू कुशवाहा निवासी ग्राम खेरो ने थाना मातगुवा आकर बताया की उसके पिता मुलू कुशवाहा उम्र 60 साल निवासी खेरो को खेत पर टटिया लगाने के विवाद को लेकर गांव के गांव के राम किशोर नायक व हरी नायक के द्वारा लाठी-डंडों से मारपीट की जिससे उनके सिर व मुंह में चोट आई है जिससे उनका दांत भी टूट गया है फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मातगुआ पर अपराध क्रमांक 193/21धारा 323,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया चोटिल मुल्लू कुशवाहा का मेडिकल परीक्षण करवाकर उनके टूटे हुए दांत को जप्त कर प्रकरण सदर में धारा 326 का इजाफा किया गया वृद्ध के साथ की गई मारपीट को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा के द्वारा अति शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी मातगुआ सिद्धार्थ शर्मा को निर्देशित किया जिसमे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मातगुआ के नेतृत्व में प्रकरण सदर की आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई टीम के द्वारा दिनांक 13.10.21 को प्रकरण के आरोपी हरि पिता मनमोहन नायक उम्र 50 साल निवासी ग्राम खेरो, रामकिशोर पिता मनमोहन नायक उम्र 40 साल निवासी ग्राम खेरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त  डंडे जब्त किए गए, प्रकरण सदर के गिरफ्तार सुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश के पालन में आरोपी गणों को जेल दाखिल किया गया।

 उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मातगुआ  सिद्धार्थ शर्मा सहायक उपनिरीक्षक मनीराम, मनमोहन , मन भरन, प्रधान आरक्षक रमाकांत रावत, राममिलन, आरक्षक अंकित सोनी, संदीप तिवारी, सतीश यादव, राघवेंद्र यादव, जुबेर, सुभाष की महत्वपूर्ण भूमिका रही है


No comments