किशोर सागर तलाब में 22 चका ट्राला गिरा
छतरपुर। रविवार को रात्रि 10 बजे 22 चका ट्राला जो कि सीमेंट के ईटों से भरा हुआ था किशोर सागर के पास खड़ा हुआ था तभी अचानक जमीन के धसने से ट्राला तालाब के अंदर गिर गया। मौके पर लोगों का कहना है कि जब ट्राला तालाब में गिरा तो बहुत तेजी से आवाज गूंजी। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है। किशोर सागर के आसपास के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। हालांकि अभी तक प्रशासन और पुलिस की ओर से देर रात तक कोई मौकेपर नहीं पहुंचा।
No comments