ads header

Breaking News

नगर परिषद गढ़ीमलहरा द्वारा महात्मा गांधी स्कूल मे स्वच्छता के प्रति शपथ समारोह का आयोजन

 आज दिनांक 23.09.21 को सु. श्री शिवी उपाध्याय मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद गढ़ी मलहरा के निर्देशन में महात्मा गांधी स्कूल मैं बच्चों को समझाइश दी गई कि सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन तथा प्लास्टिक से बनी सामग्री का यूज़ नहीं करना है एवं शपथ ली गई की आज से हम अपने घरों में किसी भी पॉलीथिन प्लास्टिक की सामग्री का उपयोग नहीं करेंगे और साथ ही अपने घरों में दो डस्टबिन गीले कचरे के लिए हरा डस्टबिन व सूखे कचरे के लिए नीले डस्टबिन का यूज करेंगे और साथ ही होम कंपोस्टिंग के बारे में बताया गया कंपोस्टिंग के लिए चार चीजें आवश्यक हैं। इनमें सूखी पत्तियां, धूल मिट्टी, कागज की मदद से प्राप्त होने वाला कार्बन, बचे हुए फल एवं सब्जियों से निकला कचरा। इन सबके एकत्र होने से नाइट्रोजन हमारे वायुमंडल में उपलब्ध ऑक्सीजन साथ ही पानी को मिलाकर खाद बनाई जा सकती है।इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी स्कूल के प्रिंसिपल श्री नीरज चौरसिया एवं संदीप चौरसिया देवेंद्र दुबे  नरेंद्र विश्वकर्मा एवं  स्कूल का समस्त स्टाफ व निकाय का स्टाफ उपस्थित रह। ।     पंकज कुमार चौरसिया न्यूज रिपोर्टर



No comments