ads header

Breaking News

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पुलिस की सम्पूर्ण कार्यवाहियों के ऑकलन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलो की रैकिंग में जिला पन्ना ने प्राप्त किया तीसरा स्थान

 पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा वर्ष 2021 में माह जनवरी से लेकर माह अगस्त तक म.प्र. के सभी जिलों द्वारा की गई समग्र कार्यवाहियों का आँकलन किया गया जिसमें पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सम्पूर्ण कार्यों के विश्लेषण (समस्त अपराध शीर्ष एवं पुलिसिंग) में की गई समीक्षा के आधार पर स वर्ग में शामिल जिलों में अच्छा कार्य करने वाले जिलों में पन्ना जिला को म.प्र. में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है साथ ही पन्ना जिला को सी.एम.हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण हेतु म.प्र. में पाँचवा स्थान मिला है । पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं  कर्मचारियों के कार्य की सराहना करते हुये निरंतर पन्ना जिले को अग्रिम जिलों में शामिल होने पर बधाई दी है ।


No comments