जैन मन्दिरों जूते चप्पल आदि पहन कर प्रवेश नहीं कर सकेंगे पर्यटक....
खजुराहो के पूर्वी समूह मंदिर (जैन मंदिर) समूह स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अंतर्गत आदिनाथ मन्दिर, पार्श्वनाथ मंदिर एवँ शांतिनाथ मन्दिर प्रांगण में आने वाले पर्यटक एवं पुरातत्व विभाग के कर्मचारी जूता- चप्पल पहन कर नहीं जा सकेंगे यह आश्वासन पुरातत्व अधीक्षक डॉ सुजीत नयन ने खजुराहो के जैन मंदिर पहुंचकर जैन समुदाय के लोगों को आश्वस्त किया है । प्रबन्ध समिति के मंत्री राकेश जैन ने बताया कि भले ही यह मंदिर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत हैं लेकिन उनके धर्म से जुड़े होने के कारण जब लोग यहां जूता चप्पल पहन कर जाते थे तो जैन धर्मावलंबियों की धार्मिक भावनाएं आहत होती थी, ऐसी स्थिति में क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष के सी जैन, स्वर्णोदय तीर्थ न्यास के मंत्री इंजी रमेश जैन कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जैन, प्रदीप जैन प्रबन्ध समिति के मंत्री राकेश जैन ने पुरातत्व विभाग के अधीक्षक डॉ सुजीत नयन से जब अनुरोध किया तो उन्होंने समाज के इस अनुरोध को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि निश्चित रूप से किसी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए। अतः उन्होंने तत्काल प्रभाव से जैन मंदिर परिसर में जूते चप्पल के साथ प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। अब चाहे पर्यटक हो या पुरातत्व विभाग के कर्मचारी जूते चप्पल के साथ प्रवेश नहीं होंगे। साथ ही साथ तीर्थ क्षेत्र कमेटी के द्वारा यहां की और भी अन्य समस्याओं से पुरातत्व अधीक्षक अवगत हुए तथा उनके निराकरण के लिए भी उन्होंने आश्वस्त किया है पुरातत्व अधीक्षक डॉ सुजीत नयन के इस समुचित व्यवहार के लिए जैन समाज के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की है तथा जैन समाज खजुराहो ने श्री सुजीत नयन पुरातत्व अधीक्षक,सी ए श्री राजेन्द्र जोहरी, संग्रहालय प्रभारी श्री कमलकांत वर्मा एवँ जूनियर सी ए श्री सुभम अरजरिया के प्रति आभार व्यक्त किया।
राजीव शुक्ला पत्रकार खजुराहो
No comments