थाना पिपट ने छेड़ छाड़ करने वाले आरोपी को चोरी की मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार
थाना पिपट के अपराध क्रमांक 63/2021 धारा 354 458 294 506 आईपीसी के फरार आरोपी शिवनारायण राजपूत फूल सिंह राजपूत निवासी गंज सिजारी थाना पिपट को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के कब्जे से पूछताछ पर एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है जिसकी पता तलाश करने पर मोटरसाइकिल मालिक रामजीलाल देसले निवासी मकान नंबर 7 ग्राम दामाखेड़ा पोस्ट सेमरा भोपाल का होना आया गया है आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी पीपट उप निरीक्षक धर्मेन्द्र जोनवार एवम् टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments