ads header

Breaking News

आबकारी अमले की अवैध शराब बनाने के ठिकानो पर बड़ी कार्यवाही सरसेड़ इमलिया सहित कैथोकर गॉव में कार्यवाही जहरीली शराब के खिलाफ आबकारी विभाग जिले में चला रहा अभियान

 हरपालपुर-जिला कलेक्टर  छतरपुर शीलेंद्र सिंह निर्देश पर संपूर्ण जिले में शराब माफिया के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अनुक्रम में सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी  के निर्देशन में बुधवार को  आबकारी उपनिरीक्षक वृत नौगांव एवं संयुक्त आबकारी टीम  द्वारा  हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरसेड,इमलिया, कैथोकर में दबिश देकर लाखो की कीमित शराब बरामद की। साथ कच्ची शराब बनाने की सामग्री को नष्ट जब्त करने की कार्यवाही के साथ 

अवैध शराब बनाने बिक्री करने पर चार  प्रकरण पंजीबद्ध किए  गए  कार्यवाही के दौरान 75 लीटर हाथ भट्टी,7.4 बल्क लीटर देसी मदिरा (उ. प्र.), 22.5 बल्क लीटर (माल्ट) विदेशी मदिरा और 2000 kg महुआ लहन  जब्त की गई।उक्त कार्यवाही में आरोपी विज्जान कलार पिता देशराज कलार उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी कैथोकर के कब्जे से 50 लीटर से अधिक मदिरा बरामद होने पर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क,34(2) ,36 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । आरोपी विज्जन कलार मौके से फरार होने में सफल रहा।उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। जप्त समस्त मदिरा और मदिरा निर्माण सामग्री की अनुमानित कीमत 125000 है।







No comments