ads header

Breaking News

बस स्टैंड पर थैले में मिली नवजात बिटियाँ

 नोगाव  आज रात्रि यात्री काम्प्लेक्स बस स्टैंड में एक नवजात लड़की थैले में रखी मिली बस स्टैंड पर पानी बेचने वाले चने बेचने वाले लड़को ने देखा तो उन्होंने बस स्टैंड पर तैनात डायल 108 के पायलट भूपेंद्र सिंह चौहान और ईएमटी प्रमोद खरे को बुलाया उन्होंने उसकी सूचना हंड्रेड डायल को दी हंड्रेड डायल कृष्ण कुमार नायक आरक्षक विवेक अहिरवार उन लड़कों को साथ लेकर नवजात बच्ची को लेकर अस्पताल गए अस्पताल में बच्चों के डॉक्टर एम के दीक्षित ने बच्ची का उपचार किया और उसे जिला चिकित्सालय के बच्चा वार्ड को रिफर कर दिया डॉ महेश कुमार दीक्षित ने बताया कि बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ है लेकिन इसकी प्रक्रिया जिला चिकित्सालय में इसके वार्ड है इसलिय बच्ची को रिफर करना उचित है और उन्होंने बताया कि बच्ची को पैदा हुये लगभग 48 घण्टे ही हुये है ओर बच्ची को नाड़ी में एक किलिप लगा है जो किसी नर्सिंग होम के जानकारों के द्वारा ही इसकी डिलेवरी कराई गई होगी अब विचारणीय बात है कि अस्पताल के अलावा यह कृत्य किस नर्सिंगहोम में हो रहा होगा जबकि नोगाव में डिलेवरी के लिये केवल नाममात्र के नर्सिंगहोम है अब यह पुलिस के लिये जांच का विषय है कि यह नवजात को कोन बस स्टैंड पर थैले में छोड़कर गया होगा जबकि नोगाव में कई सालों बाद कोई नवजात मिली है आसपास के मोहल्लों के लड़के दिनेश रेकवार शुशील रेकवार करन रेकवार जीतेन्द्र रेकवार निखिल रेकवार अमित अनुरागी ललित रेकवार राजा रेकवार यह लड़के 108 के साथ नवजात को छतरपुर भर्ती कराने गए थे क्योकि नवजात का कोई नही था क्योंकि पायलट गाड़ी चलाता है और अटेंडर गाड़ी के साथ जाता है इसलिए बच्ची को कोंन साथ लेकर जा सकता था इसलिय लड़को की मदद से उसे जिला चिकित्सालय भिजवाया गया जहां बच्ची पूर्ण स्वस्थ है और जिला चिकित्सालय की टीम उसकी देखभाल कर रही है



No comments