ads header

Breaking News

हादसे को न्योता दे रहा बीच सड़क पर गहरा गड्ढा, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान, लोग परेशान

 बक्सवाहा/ बक्सवाहा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत किशनपुरा से पाली रोड पर स्थित 15 फुट की पुलिया लगभग 3 साल से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है पुलिया के बीच में एक लंबा चौड़ा गड्ढा किसी हादसे को न्योता दे रहा है। 

गांव के लोगों द्वारा बताया गया कि किशनपुरा से पाली जाने वाले मार्ग की हालत खस्ता हो गई है जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं ऐसे में लोगों को आवागमन में काफी परेशानी आ रही है गड्ढों के कारण आए दिन हादसे होने की संभावना बनी रहती है अनजान चलने वाली राहगीरों को क्षतिग्रस्त पुलिया की जानकारी ना होने के कारण कई बार बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस पुलिया में बारिश के  मौसम में पानी भरा रहता है जिससे आवागमन वाहनों को  चलाना किसी चुनौती से कम नहीं है बारिश के मौसम में इसी रास्ते से किसान अपनी खेती करने के लिए खेत पर जाते हैं जिससे उन्हें पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जो यह पुलिया बनाई गई थी उसमें सही मटेरियल नहीं लगाया गया था जिसके चलते वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है काफी समय से इस पुलिया में जो लंबा चौड़ा गड्ढा है वह  हादसे को आमंत्रण दे रहा है 

ग्रामीण रहवासियों ने कई बार इस समस्या से जिम्मेदार लोगों को अवगत कराया लेकिन जिम्मेदार उनकी समस्या दूर करने की कोई पहल नहीं कर रहे  जिससे समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है पुलिया के गड्ढे में लोहे की मोटी मोटी सरिया बाहर  निकली हुई है जिससे क्षतिग्रस्त पुलिया बहुत बड़े हादसे को आमंत्रित कर रही है ।



No comments