ads header

Breaking News

ADGP (PTRI) पु.मु. भोपाल श्री डी.सी. सागर द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये दिया गया 4E मंत्र

 प्रशिक्षण में म.प्र. के सभी जोन के आई.जी., डी.आई.जी., पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं यातायात पुलिस के अधिकारी हुये सम्मिलित 


पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सड़क सुरक्षा के बिषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में ADGP (PTRI) पुलिस मुख्यालय भोपाल श्री डी.सी. सागर (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा के बिषय पर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में कमी लाने, ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उनका परिशोधन करने सड़क दुर्घटनाओं की विवेचना को बेहतर बनाया जाकर आरोपी गण की सजा कराने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये जो कि निम्न है - 

1. सड़क सुरक्षा के संबंध में 4E - ( E - EDUCATION , E- ENFORCEMENT, E- EMERGENCY CARE, E- ENGINEERING ) के सिद्धांत का पालन किया जाये । 


2. सड़क सुरक्षा उपसमिति के नियम की बैठक की जाये तथा स्थानीय स्तर पर दुर्घटनाओं को कम करते हुये शून्य तक ले जाये ।


3. दुर्घटनाओं की जाँच में लोकार्ड प्रिन्सिपल का पालन करना तथा दुर्घटनास्थल का भौतिक शास्त्र में पारंगत एफ.एस.एल. अधिकारी से निरीक्षण कराया जाना भी अनिवार्य बताया । 


4. दुर्घटनायें रोकने के लिये सड़क चौड़ीकरण, बायपास,  FOB (FOOT OVERBRIDGE), फ्लाई ओवर, कैटल अण्डर पास आदि का निर्माण किया जाये साथ ही रम्बल स्ट्रिप्स प्रकाश की व्यवस्था, शाइनेज, जिगजैग / गति अवरोधक, बार मार्किंग / जेब्रा क्रॉसिंग/ साइकल पाथ आदि के माध्यम से भी ब्लैक स्पॉट की संख्या में कमी लायी जा सकती है । तथा सड़क दुर्घटनाओं में मानव क्षति को कम किया जा सकता है ।  

उक्त प्रशिक्षण में ADGP (PTRI) पुलिस मुख्यालय भोपाल श्री डी.सी. सागर (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में कमी लाने, ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उनका परिशोधन करने सड़क दुर्घटनाओं की विवेचना को बेहतर बनाया जाकर आरोपी गण की सजा कराने के संबंध में की गई विस्तृत चर्चा । पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले में आगामी समय में दुर्घटनाओं को रोकने संबंधी कार्ययोजना भी स्पष्ट की गई ।  ADGP (PTRI) पुलिस मुख्यालय भोपाल श्री डी.सी. सागर (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।



No comments