ads header

Breaking News

आजाद की बैठक संपन्न, मांगों को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

 निवाड़ी- आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक हनुमान जी मंदिर ब्या टा धाम मंदिर पर संपन्न हुई।बैठक में सैकड़ों अध्यापक शिक्षक सामिल हुए। 

 बैठक उपरांत प्रांताध्यक्ष श्री भरत पटेल जी के निर्देशानुसार निवाड़ी कलेक्टर महोदय के नाम विभिन्न मांगों को लेकर  प्रांतीय प्रवक्ता राकेश तिवारी, प्रांतीय संघठन मंत्री इंद्रपाल सिंह परिहार, प्रांतीय उपाध्यक्ष अरविंद्र खटीक, जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया ।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से शिक्षक संवर्ग के इक्कीस साथी जिनकी मृत्यु ड्यूटी के दौरान हुई उनके आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति आदेश जारी किए जाएं।

वर्षों से लंबित बारह वर्षीय क्रमोन्नति आदेश जारी किए जाएं।

सातवें वेतन मान की द्वितीय किस्त जारी करने के आदेश जारी किए जाएं।

एनपीएस की दस ,पंद्रह माह की मिसिंग को सुधारने के आदेश जारी किए जाएं।

कोरो ना काल में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को अर्जित अवकाश में जोड़ने के आदेश जारी किए जाएं।

सातवें वेतन की अंतर राशि एरियर्स के लिए शेष रहे संकुलों की अंतर राशि का भुगतान किया जाए।

माननीय निवाड़ी विधायक द्वारा घोषित शिक्षक सदन के लिए जमीन आवंटित की जाए।

ज्ञापन देते समय संदीप गौतम, राजीव नायक ब्लाक अध्यक्षb गुलाब अहिरवार , गिरिजा शंकर सूत्रकर  जिला उपाध्यक्ष चन्द्रभान भादौरिय ,संतोष गुप्ता, अटल वाजपेई, कौशलेंद्र राजावत, डॉ हर्षवर्धन चतुर्वेदी रविन्द्र रिछारिया एम डी अहिरवार, बृजेन्द्र यादव जयप्रकाश साधक जीतनरायन भगत, सुरेन्द्र विश्वकर्मा करण यादव सुबोध खरे सुरेन्द्र दांगी,लक्ष्मी अहिवार, शैलेन्द्र पटेल, जुम्मन खान, अनिल तिवारी,धनीराम छारी, घनेंद्र सिंह गौर,  सहित सैकड़ों अध्यापक शिक्षक सामिल रहे। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की हमारी मांगों का निराकरण एक सप्ताह में किया जाए ओर यदि मांगे पूर्ण नहीं हुई तो आजाद अध्यापक शिक्षक संघ एक सप्ताह बाद उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा।




No comments