ads header

Breaking News

पुलिस द्वारा पांच साल से फरार चल रहे हत्याआरोपी एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 उरई(जालौन)।जालौन पुलिस अधीक्षक डा.यशवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह  के कुशल निर्देशन में  एसओजी टीम प्रभारी कमलेश कुमार सिंह व सर्विलांस सेल टीम प्रभारी कुल भूषण सिंह एवं थाना माधौगढ के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह यादव के साथ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा  मु0अ0सं0 25/17 धारा 302/201 भादवि से सम्बन्धित 25000 रू0 इनामियां अभियुक्ता साधना सिंह पत्नी राजू परिहार निवासी ग्राम किरार थाना सजेती जिला कानपुर नगर हाल निवास ग्राम चितौरी थाना माधौगढ़ व उसके सहयोगी नीरज शर्मा पुत्र कृष्ण कुमार शर्मा निवासी मुहल्ला भगत सिंह नगर कोंच को अवैध तंमचा व कारतूस व लाखों रुपये के जेवरात व नकदी तथा मोटर साइकिल आदि के साथ हत्या कर लाश छिपाने के आरोप में पांचवें वर्ष में पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हांसिल की है ।जिन्हें धारा 302/201 व 25आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।

     उपरोक्त संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2017 में 17 फरवरी को ग्राम गोयरा मुगली थाना मटौंध जिला बांदा निवासी लाल खां पुत्र स्व.नजब खां ने थाना माधौगढ़ में धारा 302/201के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मेरा पुत्र इमरान खां 17फरवरी को उरई में मनोज नाम के व्यक्ति से मिल कर 18फरवरी को वापस घर आ जाऊंगा।लेकिन जब वह घर नहीं लौटा तो उसका मोबाइल मिलाया तो शुच आफ बता रहा था। तो अपने रिश्तेदारों को सूचना दी।जिसपर 19 फरवरी को शाम को रिश्तेदारों का फोन आया।कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बंगरा बम्बा में पड़ी थी।जिसे माधौगढ़ पुलिस ने पोस्ट मार्टम हेतु उरई भेजी है।उपरोक्त सूचना पर परिवार जनों के साथ उरई आकर शव की शिनाख्त की। थाना माधौगढ़ में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। तभी से माधौगढ़ थाना की पुलिस विवेचना कर रही थी। जिसका पर्दाफाश आज दोनों हत्याआरोपी असलहों व जेवर, नकदी के साथ गिरफ्तार कर की। 

     उपरोक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम भी दिया गया।दोनों अभियुक्तगणों को जेल भेज दिया गया।


अद्भुत आवाज { राहुल वर्मा की रिपोर्ट }


No comments