ads header

Breaking News

7 वर्ष पुराने दलपू अहिरवार अपहरण केस का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

 पुलिस महानिरीक्षक सागर श्री अनिल शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विवेकराज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री सचिन शर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को फरार आरोपियों की शीघ्र तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं। 


घटना का विवरणः- फरियादिया श्रीमती मुन्नी बाई अरिहवार पति श्री कल्लू उम्र 82 साल निवासी ग्राम सीलप ने 07 वर्ष पूर्व 2014 में रिपोर्ट किया था कि उसके लडके दलपू अहिरवार को गांव के  प्रताप सिंह ठाकुर, हरनाम सिंह ठाकुर, बबलू सिंह, दिलीप सिंह व दउआ सिंह ने मिलकर रात में लाठी-डंडो से मारपीट कर उसका अपहरण करके जान से मारकर गायब कर दिया है। दलपू अहिरवार के मौके पर खून से सने कपडे मिले थे। रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम किया जाकर दलपू अहिरवार की तलाश प्रारंभ की गई। बाद मान0 न्यायालय के आदेश पर वर्ष 2017 में उक्त आरोपियों पर अपराध क्रमांक-40/2017 धारा 365, 368 भादवि0 3 (2)(व्हीए) एससी/एसटी एक्ट अपराध कायम किया जाकर अपहृत दलपू अहिरवार पिता श्री कल्लू उम्र 25 साल निवासी सीलप की लगातार तलाश की गई, जिसे श्री पी0एल0 प्रजापति, एसडीओपी लवकुशनगर व गौरिहार पुलिस द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2021 को करीब 07 वर्ष बाद बांदा रेल्वे स्टेशन उ0प्र0 से दस्तयाब किया था। मामले में दो आरोपी प्रताप सिंह व बबलू सिंह को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। 03 आरोपी हरनाम सिंह, दिलीप सिंह, दउआ सिंह मामले में फरार चल रहे थे, जो दिनांक 19.06.2021 को फरार आरोपी दिलीप सिंह चैहान पिता हरनाम सिंह उम्र 27 साल निवासी ग्राम सीलप को एसडीओपी लवकुशनगर श्री पी.एल. प्रजापति के नेतृत्व में उप निरी0 जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी गौरिहार, सउनि. प्रदीप सिंह, प्रआर0 हरिषरण यादव, धनंजय सिंह, रहीस बाबू, आर. नीकेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, कमलेश लोधी, अखिलेष मिश्रा द्रगपाल सिंह द्वारा उसके हार वाले खेत से घेराबंदी करके पकडा गया है। घटना में प्रयुक्त आलाजर्ब आरोपी से जप्त किया गया है। आरोपी को मान. न्यायालय पेश किया जा रहा है।


No comments