थाना नोगांव पुलिस ने 02 अवैध 315 बोर के कट्टा एवं 03 जिंदा कारतूस सहित 01को किया गिरफतार
जिले में आई जी सागर श्री अनिल शर्मा, डीआईजी श्री विवेक राज सिंह, पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में अवैध आर्म्स एवं शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी तारतम्य में दिनाक 07.06.21 को दोपहर में निरीक्षक संजय बेदिया, थाना प्रभारी नौगाँव को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नोगांव रोड, ब्रिज के पास अपराध करने की नियत से कट्टा लिए घूम रहा है जो मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी नौगाॅव श्री कमल कुमार जैन नौगाँव के मार्गदर्शन में आरोपी कृष्णमुरारी पिता ब्रजगोपाल मिश्रा उम्र 24 वर्ष नि0 ग्राम खुर्दा थाना नौगाॅव के कब्जे से 02 अदद 315 बोर के देसी कट्टा एवं 03 जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी को मौके से गिरफतार कर आरोपी के विरूद्ध थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय बेदिया थाना प्रभारी नौगाॅव, सउनि0 ज्ञान सिंह, प्र0आर0 हृदेश, आर0 आकाश शर्मा, संग्राम सिह की भूमिका रही।
No comments