ads header

Breaking News

रुंझ नदी मे तैरने वाले शवों के बारे मे फैलाई गई अफवाह की सत्यता कुछ दिनों पूर्व शवों के नदी में तैरने की मिली थी जानकारी

 थाना धरमपुर क्षेत्रान्तर्गत रूंझ नदी के कालीबराह घाट के पास कुछ शव तैरते हुए पाए जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा तत्काल सूचना की तस्दीक हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री बलराम सिहं परिहार व थाना प्रभारी धरमपुर सुधीर कुमार बैगी को मौके पर रवाना किय़ा गया था । थाना प्रभारी धरमपुर मय पुलिस बल, स्थानीय ग्रामीणों एवं गवाहान के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त शवों की तलाश कराई गई थी, जिसमे रात्रि मे ही एक शव मिला जिसकी पहचान शिवराम पिता टिङिया अहिरवार उम्र 90 वर्ष निवासी बाबूपुर थाना नरैनी जिला बाँदा उ0प्र0 हाल निवासी ग्राम बीहरसरबरिया थाना अजयगढ जिला पन्ना के रूप मे हुई । बीहरसरबरिया सरपंच, मृतक के परिजन व ग्रामीणों द्वारा बताया गया की मृतक शिवराम कुष्ट रोग से पीङित था जिसका देहान्त दिनाँक- 07/05/21 को हो गया था । कल दिनाँक की देर रात्रि तक तलाश कराने के उपरान्त अन्य और कोई शव नही मिला था, किन्तु आज दिनांक- 12/05/2021 को पुलिस द्वारा गवाहान के समक्ष तलाश उपरान्त एक और शव मिला जिसकी पहचान कल्लू पिता बोधन अहिरवार उम्र 75 साल निवासी ग्राम बीहरसरबरिया थाना अजयगढ जिला पन्ना के रूप मे हुई । बीहरसरबरिया सरपंच, मृतक के परिजन व ग्रामीणों द्वारा बताया गया की मृतक कल्लू अहिरवार कैन्सर रोग से पीङित था जिसका देहान्त दिनाँक -05/05/21 को हो गया था । अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयगढ बलराम सिहं परिहार, तहसीलदार अजयगढ के द्वारा उक्त शवों को विधिवत तरीके से पंचनामा कार्यवाही की जाकर स्थानीय नागरिकों व परिजनो की मौजूदगी मे विडियोग्राफी कराने उपरान्त विधिवत मौके पर शवों को दफनाया जाकर सम्मान सहित अंतिम संस्कार किया गया । आज दिनाँक को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना व कलेक्टर पन्ना श्री संजय मिश्र ग्राम नंदनपुर के रूंझ नदी के कालीबराह घाट पहुँचकर मृतक के परिजन, ग्राम बीहरसरबरिया सरपंच लक्ष्मी अहिरवार, सचिव  व गाँव के लोगो के द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना एवं कलेक्टर पन्ना के समक्ष बताया की गया की उक्त दोनो मृतक बृध्द थे मृतक शिवराम कुष्ट रोग से पीङित व मृतक कल्लू अहिरवार कैन्सर रोग से पीङित था, उपरोक्त दोनो मृतक की मृत्यू कोरोना से नही हुई है । गाँव के लोगो द्वारा बताया गया की स्थानीय परम्परा एवं मान्यताओं के अनुसार ऐसी बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का दाह संस्कार नही किया जाता है, बल्कि पास से ही बहने वाली रूँझ नदी मे विधिवत जल प्रवाह कर अंतिम संस्कार किया जाता है। पुलिस अधीक्षक पन्ना व कलेक्टर पन्ना द्वारा ग्राम बीहरसरबरिया के लोगों व आसपास के गाँवो मे मुनादी करवाई गई कि शवों को जल स्त्रोत नदी, तलाव, मे प्रवाह नही करें इससे प्रदूषण फैलता है व पानी दूषित होता है, गाँव के लोगों से चर्चा की जाकर उन्हे  जागरूक किया गया । खबर की प्रमाणिकता पर ध्यान दे, अफवाहों पर ध्यान न दें, उक्त 02 शवों के अलावा अन्य कोई शव नदी मे नही मिले है, और यदि किसी व्यक्ति के द्वारा ऐसी अफवाह फौलाई जाती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देवें, ऐसे अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी ।




No comments