ads header

Breaking News

योग से निरोग अभियान यह कोई प्रोफेसनल योग केंद्र नहीं हैं

 अपितु छतरपुर महोबा रोड स्थित कोविड केयर केंद्र है। 

यहाँ कोविड संक्रमितों को प्राणायाम और योग से निरोग अभियान में आंतरिक ऊर्जा विकसित करने आत्मबल बढ़ाने, निराशा से आशा की ओर लाने के लिए स्टाफ नर्स सुधा और गौरी 17 अप्रैल से कोविड संक्रमितों को योग सिखला रहीं हैं। इससे संक्रमितों में बदलाव भी देखा जा रहा है, उनकी रूचि योग के प्रति जागृत हुई है, वह खुद को पहले की अपेक्षा अधिक स्वस्थ महसूस कर रहें हैं उनमें आशा का संचार भी हुआ है।


No comments