ग्राम लुगासी में आग की घटनाएं दिन प्रतदिन
आज दिनांक १३/०४/२०२१ को लगभग तीन बजे रामसेवक रैकवार के मकान में आग लग गई , ऐसी ही आग की घटना कल दोपहर २ बजे मोहन अहिरवार के मकान आग लगी थी जिसे बुझाने के लिए मलाहरा से दमकल कि गाड़ियों को आना पड़ा था पर दमकल की गाडियां उचित समय पर नहीं पहुंच सकी जिससे उसका मकान पूरी तरह आग की भेंट चढ़ गया । ग्राम लुगासी में ही आठ दिन पहले भी आग लगने के कारण घंशु यादव का मकान भी आग की भेंट चढ़ गया था जिसकी खबर प्रशासन को दी कई बार दी गई थी। पर प्रशासन द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाए गए ।
गाव वालो की माने तो आग किसी बाहरी व्यक्तियों द्वारा लगाई जा रही है।
प्रशासन से अनुरोध है कि इन घटनाओं को ओर ध्यान दे तथा उचित कदम उठाए।
No comments