अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओ का किया गया सम्मान
आज 8 मार्च को पुलिस लाइन पन्ना में कलेक्टर पन्ना श्री संजय मिश्र ,पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी.के.एस. परिहार की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर पन्ना एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा समाज के प्रत्येक पहलुओ पर महिलाओ के प्रति सम्मान एवं समानता के अवसर प्रदान किये जाने की बात कही गई साथ ही महिलाओ पर घटित होने वाले अपराधो पर रोकथाम करने एवं महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने हेतु समझाइस दी गई उक्त आयोजन में कलेक्टर पन्ना एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा महिलाओ को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल सहित पुलिस लाइन पन्ना के महिला पुलिस बल को सम्मानित किया गया पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा थाना कोतवाली पन्ना पहुँचकर कोतवाली पन्ना में अति0पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी.के.एस.परिहार व थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरूण कुमार सोनी एवं समस्त थाना बल की उपस्थिति में महिला उनि जया सोनी, सउनि कस्तूरी बाई सहित उपस्थित समस्त महिला बल को सम्मानित किया गया पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा जिले के सभी थानो एवं कार्यालयो में तैनात महिला पुलिस बल को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी गई अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पन्ना जिले के समस्त अनु0 अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारियो द्वारा अपने–अपने थाना एवं कार्यालय में तैनात महिला बल को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया ।
No comments