ads header

Breaking News

राष्ट्र स्तर पर आयोजित - "एमिटी साइंस एण्ड आर्ट 2021" में सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग के लिए निशिता जैन को मिला तृतीय अवार्ड

 ग्वालियर / बकस्वाहा  /   - एमिटी यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश ग्वालियर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रायोजित ऑनलाइन  "एमिटी साइंस एण्ड आर्ट 2021" मे म.प्र.के छतरपुर जिले की बकस्वाहा निवासी छात्रा निशिता जैन सुपुत्री शकुन- राजेश जैन "रागी" (वरिष्ठ पत्रकार) को डा.पी.वी.वेंकट कृष्णन, डारेक्टर सीबीओ- इसरो बैंगलोर के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में तृतीय अवार्ड से नगद राशि प्रशस्ति पत्र ट्राफी के साथ पुरस्कृत सम्मानित किया गया ।

         एमिटी यूनिवर्सिटी मध्यप्रदेश के डारेक्टर स्वप्निल अग्रवाल के अनुसार यह विज्ञान और कला प्रदर्शनी और प्रतियोगिता अपने तरह का सबसे बड़ा उपक्रम है और राष्ट्र निर्माण के प्रति युवा छात्रों में अनुसंधान एवं नवीन विचारों , विशेष प्रतिभाओं , मेलों और कौशल, रचनात्मक प्रदर्शित करने को इस आदर्श मंच के माध्यम से इस वर्ष देश भर से 2000 से अधिक छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है ।

        इसमे निशिता जैन द्वारा  "मां का निस्वार्थ प्रेम" की थीम को लेकर बनाई गई पेंटिंग को तृतीय पुरस्कार अवार्ड हेतु चयनित कर पुरस्कृत किया गया है।

        स्मरण रहे कि निशिता जैन ज्ञानोदय स्कूल नरसिंहगढ़ की छात्रा है जिसे विद्यालयीन स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ पेंटिंग कला के लिए पुरस्कृत किया गया । पिछले वर्ष विनिश्चय ग्रुप द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता मे बनाए गए स्क्रीन छायाचित्र के लिए भी तृतीय पुरस्कार से नगद राशि व प्रशस्ति पत्र अवार्ड से सम्मानित किया गया । महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग के द्वारा भी पुरस्कृत सम्मानित किया गया, इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि म.प्र. शासन के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया तथा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ,डीआईजी विवेकराज सिंह व एसपी सचिन शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र मेडल भेंट कर सम्मानित पुरस्कृत किया गया ।

      इस उपलब्धि पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के महान वैज्ञानिक डॉ. पी. वी.वेंकटकृष्णन ,एमिटी यूनिवर्सिटी के डारेक्टर स्वप्निल अग्रवाल के अलावा अनेक जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों ने सराहना करते हुए आशीर्वाद बधाई शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है ।




No comments