किराना दुकानो को निशाना बनाकर चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 11.02.21 को फरियादी सुरेंद्र चौरसिया पिता लल्लू लाल चौरसिया उम्र 54 साल निवासी धाम मोहल्ला पन्ना का थाना उपस्थि आकर रिपोर्ट किया था कि मैं बस स्टैंड पन्ना मे सिद्धार्थ लाज के नीचे अमृत लाल जगवानी की किराने की दुकान मे काम करता हूँ आज शाम 04 बजे करीब की बात है मैं व सेठ अमृत लाल जगवानी ,मनोज गुप्ता की दुकान पर थे तो वहाँ पर दो अज्ञात ग्राहक दुकान पर सामान लेने आये सामान की लिस्ट दिया बोले सामान दे दो तो मैं व मनोज गुप्ता दोनो लोग सामान देने लगे और वो दोनो एक बोरी जिसमे दुकान का नाम बाबा इंटरप्राइजेज लिखा था उसमें सामान भरने लगे फिर दोनो ग्राहको ने दूसरी लिस्ट दिया जिसमें लिखा सामान लेने के लिये मैं व मनोज गुप्ता दुकान के अंदर वाले कमरे मे चले गये इतने मे दोनो ग्राहक बोरी उठा कर बिना पैसे दिये भाग गये बोरी मे राजश्री 20रू. वालें 25 पैकिट ,10रू. वाले 25 पैकिट ,किसान गुटखा 02 बंडल ,विमल गुटखा 20रू. बाले 20 पैकिट ,विस्टल सिगरेट 25 डिव्वी ,गोल्ड फ्लेग सिगरेट 25 डिब्बी ,विल्स सिगरेट 10 डिब्बी ,एवं किराने का अन्य सामान कुल कीमती करीब 25000 रू. का दो अज्ञात चोर चुरा कर ले गये है । रिपोर्ट पर अपराध क्र 171/21 धारा 379 ताहि कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – कस्बा में हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री धर्मराज मीना के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.के एस परिहार, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अजय बाघमारे के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरुण कुमार सोनी के नेतृत्व सायबर सेल के साथ एक पुलिस टीम का गठन किया गया एवं कस्बा में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेज प्राप्त कर फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया जाकर संभावित जगहों पर आरोपियों की तलाश पतारसी हेतु मुखबिर लगाये गये एवं सायबर सेल पन्ना की मदद से आरोपियों की तलास पतारसी की गई दिनांक 02.03.21 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उक्त हुलिया के दो व्यक्ति एक बिना नंबर की पैशन प्रो मोटर साइकल लिये डायमंड चौक के पास खडे है । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मौके पर पहुँच कर घेराबंदी कर दोनो संदेही व्यक्तियो को रोककर उनका नाम पता पूँछा व उनसे घटना के संबध मे पूछतांछ की गई जिनके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया । दोनो आरोपियो द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया गया कि दिनांक 11.02.21 को हम दोनो बस स्टैण्ड पन्ना मे स्थित किराना दुकान से सामान चोरी कर ले गये थे एवं उक्त चोरी किया हुआ सामान अमानगंज घाटी के ऊपर जंगल मे छिपा कर रख दिये थे पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताये स्थान पर पहुँचकर चोरी किया गया सामान जप्त किया जाकर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो द्वारा पन्ना जिले के अलावा सतना, कटनी जिला में भी चोरी करने की बता कबूल की गई है । आरोपियो से पूँछताछ जारी है जिससे और मामलो में खुलासा होने की संभावना है ।
तरीका – ए – वारदात – दोनो आरोपियो ने पुलिस टीम को पूँछताछ पर बताया कि हम लोग अलग-अलग कस्बा में घूमकर किराना दुकानो में पहुँचकर सामान लेने के नाम पर किराना व्यापरियों को पहले सामान लेने के लिये एक लिस्ट देते थे जो सामान हम लोग अपने थैला / बोरी में भर लेते थे एवं बाद में और सामान लेने के लिये दूसरी लिस्ट व्यापारी को दे देते थे जैसे ही व्यापारी दूसरी लिस्ट मे लिखा सामान लेने के लिये दुकान के अन्दर जाते थे हम लोग पहले से थैला/बोरी में भरा सामान लेकर मोटरसाइकिल से भाग जाते थे ।
जप्त मशरूका - चोरी गया राजश्री गुटखा 20रू. वालें 25 पैकेट ,10रू. वाले 25 पैकेट ,किसान गुटखा 02 बंडल ,विमल गुटखा 20रू. वाले 20 पैकेट ,विस्टल सिगरेट 25 डिव्वी ,गोल्ड फ्लेग सिगरेट 25 डिव्वी ,विल्स सिगरेट 10 डिव्वी ,एवं किराने का अन्य सामान कुल कीमती करीव 25000 रू. एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकल कीमती करीब 30 हजार रूपये कुल मशरूका करीब 55 हजार रूपये ।
सराहनीय योगदान - थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरुण कुमार सोनी, सउनि एस.डी.सिंह , सउनि मान सिंह, प्र.आर. शिवेन्द्र प्रताप सिंह, विक्रम सिंह, आरक्षक रविकऱण, दीपप्रकाश सोनकिया, सुंदरम त्रिपाठी, विनय वर्मा,राजीव मिश्रा, व सायबर सेल से नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह ,राहुल पाण्डेय का सारहानीय योगदान रहा है ।
No comments