ads header

Breaking News

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास चश्में एवं कान की मशीनें देकर नया जीवन प्रदान कर रहा है : श्री विनोद सोनकर, राष्ट्रीय सचिव भाजपा

 शिव तांडव, महाकाली, बजरंग बली की प्रस्तुतियों से सजीव नृत्य किया


*श्रीराम कथा में राम विवाह प्रसंग पर पं. राहुल शास्त्री जी की सुमधुर धारा *


1280 मरीजों को चश्मा व 136 को कान की मशीनें प्रदत्त


प्रयागराज/सतना/छतरपुर। प्रयागराज माघ मेले में पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के द्वारा आयोजित बारहवें स्वास्थ्य  शिविर में उद्घाटन अवसर पर पहुंचे कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री विनोद सोनकर ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए  कहा कि "नर सेवा ही नारायण सेवा है" इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए न्यास अपने प्रारंभ काल से समाज सेवा के काम में सक्रियता से लगा है। यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र जी और उनके परिवार जन व सहयोगी अन्य पदाधिकारी धवर्रा गांव महोबा से लेकर प्रयागराज में माघ मेला तक इस पुण्य कार्य में लगे हैं। यह वाकई प्रशंसनीय व अभिनंदनीय कार्य है। इस पुनीत कार्य में अपनी व्यस्तता के बाद भी समय निकालकर निश्चित ही बहुत बड़ा पुनीत कार्य कर रहे हैं। आज इस शिविर के माध्यम से जिन बुजुर्गों, माता, भाइयों को निःशुल्क चश्मा मिला, जिससे वह आज खुद ही अपनी आंखों से पुण्य गंगा माता और यहाँ के आनन्द के दर्शन कर सकेंगे। साथ ही जिनको कान की मशीनें मिलीं वो खुद अपने कानों से यहाँ की फ़िजाओं में बह रही हरि नाम की धुन को सुन सकेंगें। ऐसे में तीर्थयात्रियों के आनन्द की सीमा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। आज से उनके जीवन में न्यास के सहयोग से एक नया परिवर्तन आयेगा। उन्होंने न्यास के कामों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हम सभी को अपने-अपने जीवन में संकल्प लेकर यथासंभव सेवा कार्यों में हाँथ बंटाना चाहिये। यही हमारी, हमारे द्वारा अर्जित वो पूंजी है जो हम सबको बेशकीमती आनन्द की अनुभूति करा सकती है। 

इस मौके पर न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने कहा कि अनेकों बार इस मेले में आने का मौका मिला तो अनुभव किया कि यहाँ खाने-पीने के और अनेक धार्मिक आयोजन तो देखने को मिलते हैं उनमें बहुत से ऐसे जरूरत मन्द भी रहते होंगे जो अपनी आंखों से और काँनों से खुद ही अभाव के कारण आनन्द से वंचित रहते होंगे।  तभी से इस काम को न्यास ने अपने हाथ में लिया है और विगत चार साल से हम इस आयोजन को अनवरत कर रहे हैं।


इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 1280 नेत्र रोगियों को तारा नेत्र संस्थान (उदयपुर) के सहयोग से डाक्टरों ने परीक्षण कर चश्मे व दवाई दी। वहीं कार्यक्रम में 324 मरीजों के कान का परीक्षण किया गया एवं 136 लोगों को ऐल्प्स इंटरनेशनल लिमिटेड दिल्ली के सहयोग से कान की मशीनें प्रदान की गईं।

श्रीराम कथा में हवन पूजन:

स्वामी श्री शंकर्षणाचार्य जी भीमकुण्ड वाले महाराज के पावन सानिध्य में पूरे माघ मास में न्यास के द्वारा अनेक धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं । जिनमें माघ माहात्म्य कथा, श्री मद्भागवत कथा एवं श्रीराम कथा लगातार चल रही है। पं. राहुल शास्त्री वृंदावन के मुखारविंद से अमृत धारा पर राम जानकी विवाह प्रसंग में झूम उठे.


विशाल भंडारा : पूरे एक माह तक यहां मेले में आए साधु-संत व कल्पवासी भोजन कर रहे हैं। श्रीराम कथा एवं स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर दो दिनों तक विशेष व्यंजनों के साथ भंडारा का आयोजन भी किया गया। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात के 36 ज़िलों के तीर्थ यात्री एक माह तक यहाँ निवास कर हरि भजन कर कल्पवास कर रहे हैं। 

संगम तट पर पूजा:

न्यास के सहयोगी एवं अतिथियों ने नाव पर जाकर संगम में डुबकी लगाई व अपने पूर्वजों के नाम पर विशेष पूजा कर आशीर्वाद ग्रहण किया। श्री विष्णु कुमार सुरेखा, श्री राजेश वर्मा, श्री अनूप नारंग, डॉ. पुरुषोत्तम गंगेले, श्री अभिनव त्रिपाठी सतना, श्री बॉबी असाटी, गोविंद अरजरिया, शशिकांत मिश्र एवं न्यास के लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके पश्चात अक्षय वट दर्शन, लेटे हनुमान जी के दर्शन कर सभी के कल्याण की कामना की। 

नाविकों एवं पंडा पुजारियों को भी टी-शर्ट, जैकेट देकर न्यास ने शीतकाल में उनका सहयोग किया।  


*स्वच्छता कर्मियों को कंबल, टी-शर्ट और जैकेट वितरण किया गया: *

माघ मेला में स्वच्छता करने वाले महिला एवं पुरुषों को पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की ओर से कंबल, टी-शर्ट व जैकेटें दी गईं। श्री विनोद सोनकर सांसद , श्री हर्ष बाजपेई,  डॉ. अजय भारती, श्रीमती आशा रावत जी के द्वारा यह प्रदान किए गए।  


*सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पंडाल में धूम धाम : * 

आज रविवार को श्रीराम कथा के समापन मौके पर गणेश श्रीवास्तव ग्रुप द्वारा  सजीव शिव तांडव, मां काली आराधना नृत्य और भगवान बजरंग बली द्वारा राम आराधना नृत्य की बहुत सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। पूरा पंडाल जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान रहा। विवेक स्वरूप ने यह संयोजन किया एवं श्री प्रवीण खरे ‘मंटू’ ने संचालन किया। 


*इनकी रही विशेष उपस्थिति : *

इस कार्यक्रम में बांदा, चित्रकूट, महोबा, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, सतना, रीवा, सीधी, प्रतापगढ़, झाँसी जिलों से हजारों लोग उपस्थित रहे। (शहर उत्तरी)  के विधायक श्री हर्ष बाजपेई, डॉ. अजय भारतीय, (विधायक, बारा) श्री लाल बहादुर (विधायक, मंझनपुर,) श्री पी.एल. तंतुवाय (विधायक हटा), श्री सी.पी. शुक्ला, (विधायक कप्तानगंज) ), श्री संजय गुप्ता (विधायक, चायल) श्री अवधेश गुप्ता (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र) श्री एस.के.शर्मा (जिला शिक्षा अधिकारी, छतरपुर)  श्री सत्य भूषण जैन, उपाध्यक्ष कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, श्री विष्णु कुमार सुरेखा, समाजसेवी,  श्री वैभव नाथ भारती, (जिलाध्यक्ष यमुनापार)  डॉ. एल.एस. ओझा, (प्रदेश संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ)  श्री दिलीप चौरसिया, इलाहाबाद, श्री सिंटू मिश्रा, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, श्री पवन पांडेय, श्री आशीष केसरवानी, श्री अनूप मिश्रा, श्री पुष्पराज सिंह पटेल, श्री अरविंद सिंह पप्पू (सतना) श्री शिव  शंकर सिंह, महोबा, श्री कमलेश सिंह, श्री उमाशंकर मिश्र, श्री राज नारायण तिवारी (रीवा) श्री विजय द्विवेदी, श्री अनिल खरे, श्री प्रवीण दुबे, श्री रिंकू राठौर, विशेष रूप से रहे।  श्री गणेश केसरवानी (अध्यक्ष महानगर भाजपा श्री बृज विलास मिश्र (जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण रीवा) कानपुर से श्री पुनीत साहू छतरपुर से श्री मंटू खरे, श्री विनोद सिंह घोष , श्री नरेंद्र मिश्रा, प्रवीण दुबे, पिंकी राठौर, उमाशंकर मिश्र उपस्थित रहे।











No comments