ads header

Breaking News

माघ मेला में नेत्र शिविर का आयोजन 21 फ़रवरी को पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास का यह तेरहवाँ स्वास्थ्य शिविर फ़्री चश्मा, दवाई व अन्य सामग्री का होगा वितरण *

 *नौगॉंव/ सतना/प्रयागराज!पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा प्रयागराज में माघ मेला शिविर में चल रही कथाओं व धार्मिक आयोजनों की श्रंखला में बारहवॉं विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। इस शिविर में 1280 मरीज़ों को चश्मे एवं 136 लोगों को क़ान की मशीनें प्रदान की गई थीं। फिर भी बहुत बड़ी संख्या में तीर्थयात्री एवं साधु बाबा वंचित  रह गए थे।उन साधुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए न्यास के पदाधिकारियों ने तय किया है कि एक बार पूरा स्वास्थ्य शिविर पुन: आयोजित किया जाए।इस पुण्य कार्य में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट (म.प्र.)की सेवाएँ ली जा रहीं हैं। *

          आगामी 21 फ़रवरी 2021 (रविवार) को मेला परिसर प्रयागराज में ही यह तेरहवाँ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है।वे सभी तीर्थयात्री जो पहले के शिविर  में  चश्मा एवं दवाई ले चुके हैं, कृपया अब वह दूसरों को अवसर प्रदान करें। 

      पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने तीर्थयात्रियों व कल्पवासियों  से अनुरोध किया है कि 21 फ़रवरी प्रात: 9 बजे से दोपहर 02 बजे तक आँखों की जाँच शिविर का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ उठाएँ।अपने साथ अपना आधार कार्ड अवश्य लेकर आयें। सेवा न्यास की भावना है कि हरेक व्यक्ति सुखी हो।अपनी आँखों से देख सके व वह प्रभु लीला का आनंद ले सकें।इसी बात को विचार करते हुए नर सेवा के माध्यम से न्यास के शिविर की विस्तृत जानकारी संलग्न पर्चे में दी गई है।साथ ही साथ माघ मेले के अवसर पर ग़रीबों एवं साधुओं को अन्य सामग्री वितरण भी न्यास के द्वारा  किया जाएगा।आपसे अनुरोध है कि उस दिन रविवार को आप हमारे साथ दोपहर एक बजे भोजन/ भंडारे  में भी उपस्थित रहकर प्रसाद ग्रहण करें।





No comments