ads header

Breaking News

छटवे वेतनमान के एरियर राशि की तृतीय किस्त के भुगतान आदेश जारी

 आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के आवाहन पर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से प्रांत व्यापी ज्ञापन अभियान में मुख्य रूप से अध्यापक - शिक्षक संवर्ग की 5 सूत्रीय मांगों के निराकरण के संबंध में ज्ञापन कार्यक्रम किया गया था, जिसमें मुख्य रुप से छठे वेतनमान की एरियर राशि की तृतीय किस्त का भुगतान,सातवें वेतनमान के 12 से 14 माह की एरियर राशि का भुगतान, लंबित DA,रुकी हुई वार्षिक वेतन वृद्धि,क्रमोन्नति/पदोन्नति के आदेश, एवं प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जिले, संभाग एवं प्रांत स्तर पर निर्माण की जाकर शीघ्र प्रकाशित करवाने का  निवेदन किया गया था।आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांताध्यक्ष भाई भरत पटेल के नेतृत्व में संघ की प्रांतीय  टीम ने शिक्षा मंत्री माननीय इंदर सिंह जी से भेंट कर के संवर्ग की समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया एवं उन से निवेदन किया है, कि संवर्ग की समस्याओं का शीघ्र हल कराने का कष्ट करें।इसके फलस्वरूप 12 दिसंबर को छठवें वेतनमान के एरियर की तृतीय किस्त के भुगतान के आदेश प्रसारित किए गए। इसके लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश परम सम्मानीय मुख्यमंत्री जी श्री शिवराज सिंह चौहान जी,माननीय शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार जी का आभार /अभिनंदन ज्ञापित करते हैं।आशा करते हैं, कि शेष समस्याओं का भी शीघ्र निराकरण होगा!

💐🙏💐

श्रीमती एस. ताम्रकार

प्रांतीय प्रवक्ता

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश


No comments