पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा द्वारा लिया गया पुलिस लाइन पन्ना में सैनिक दरबार
12दिसम्बर दिन शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री अनिल शर्मा द्वारा पुलिस लाइन पन्ना मे सैनिक दरबार का आयोजन किया गया जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी.के.एस. परिहार, अनु0विभा0 अधि0(पुलिस) पन्ना, अजयगढ, पवई, गुनौर , रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल , थाना प्रभारी कोतवाली अरुण सोनी एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी , पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना, पुलिस लाइन एवं थानो का बल उपस्थित रहा जिसमें श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा सम्पूर्ण बल को कोरोना काल मे दिये गये कर्तव्यो का पालन किये जाने एवं त्यौहारो मे की गई डियूटी हेतु प्रशंसा व्यक्त करते हुये कोरोना गाइडलाइन का पालन किये जाने की समाझाइस दी गई एवं पुलिस बल की समस्याओ को सुनते हुये उनके शीघ्र निराकरण करवाये जाने हेतु बोला गया श्रीमान द्वारा अच्छे कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियो को पुरुष्कृत किया गया सैनिक दरबार के पश्चात अपराधो को रोकने एवं अपराधो के निकाल हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा जिले के समस्त अनु0विभा0 अधि0(पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारियो की क्राइम मीटिंग ली गई जिसमे श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पेंडेंसी अपराधों का निकाल अपराधों की रोकथाम महिला अपराध पर तत्काल कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
No comments