ads header

Breaking News

आत्मा" परियोजना की इंटरफेस रबी मौसम की, का आयोजन किया गया

 छतरपुर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव में आज "आत्मा" परियोजना की इंटरफेस रबी मौसम की, का आयोजन किया गया ,जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ श्रीमती वीणापानी श्रीवास्तव, डॉक्टर कमलेश अहिरवार ,डॉ हेमंत सिन्हा,ड्र जी सी ओझा, डॉक्टर निहारिका शुक्ला सहित सभी वैज्ञानिक मौजूद थे l कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बी पी सूत्र कार सहायक संचालक कृषि छतरपुर ने किया l dr.Hemant sinha  ने मेघदूत ऐप से मौसम की जानकारी की बात बताई ,दामिनी ऐप से बिजली गिरने से बचने की जानकारी किसानों को दी l कार्यक्रम में मशरूम उत्पादन, नर्सरी प्रबंधन सहित रबी  मौसम में बोई जाने वाली फसलों की जानकारी,  बीज उपचार की विधियां एवं दवाइयों की जानकारी तथा सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में किसान भाई कैसे लाभ लें तथा दलहनी व तिलहनी फसलों में पौध संरक्षण के क्या-क्या उपाय कब कब अपनाएं ताकि उत्पादन अधिक हो l मिट्टी परीक्षण की जानकारी से भी किसान भाइयों को अवगत कराया गया l कार्यक्रम में "आत्मा" परियोजना के डॉक्टर जे एस गुर्जर  बीटीएम नौ गाव उपस्थित रहे ,जिन्होंने आत्मा की गाइड लाइन के अनुसार किसानों को लाभ मिलने की जानकारी दी  l कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों का पूरा पालन किया गया, जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का समय-समय पर उपयोग करना तथा मास्क लगाकर के कार्यक्रम की जानकारी किसानों एवम् विशेषज्ञों के बीच चर्चा की गई तथा किसानों ने खेती में आने वाली समस्याओं का तकनीकी रूप से समाधान प्राप्त किया l Dr बी पी सूत्र कार ने विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई l किसानों को किसान उत्पाद संगठन (FPO) बनाने के लाभ तथा शामिल होने की बात बताई गई l कार्यक्रम में बाजार तथा मंडी की जानकारी दी गई l input डीलर के कार्य व योग्यता की जानकारी के बारे में को बताया गया l बिना बिल के कोई भी सामग्री न लेने के कारण भी विस्तार से बताएं l



No comments