ads header

Breaking News

आत्महत्या मामले का पुलिस टीम ने खुलासा कर दिया है इस जघन्य मामले में 9 लोगों को पुलिस टीम ने हिरासत में लिया है*

 थाना खरगापुर में मर्ग क्रमांक 24, 25, 26, 27 ,28 /20 धारा 174 सीआरपीसी कायम कर जांच की गई जांच पर पाया गया कि रामेश्वर जडिया, प्रेम लाल साहू ,विजय सोनी ,अरविंद सोनी, रूपा सोनी ,अजय सोनी, कु. पूजा सोनी, राजेंद्र सोनी एवं कौशल किशोर सोनी द्वारा मृतक धर्मदास सोनी, श्रीमती पूना सोनी, मनोहर सोनी ,श्रीमती सोनम सोनी ,सानिध्य सोनी निवासी- वार्ड नंबर- 8 खरगापुर को उनकी जमीन बेचने के लिए मजबूर किया गया जिससे मृतकगणों को करीबन 16 लाख रुपए का नुकसान हुआ जिस कारण मृतक गणों ने उक्त लोगों के क्रत्य से व मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर पूरे परिवार सहित आत्महत्या कर ली घटना की खबर वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस महा निरीक्षक सागर जॉन सागर श्री अनिल शर्मा, श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर श्री विवेक राज सिंह, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ श्री प्रशांत खरे, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम एल चौरसिया को दी गई कस्बा खरगापुर में सोनी परिवार के 5 सदस्यों के द्वारा एक साथ आत्महत्या कर लेने की सनसनीखेज खबर फैलते ही श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक राज सिंह, श्रीमान जिला दंडाधिकारी श्री सुभाष द्विवेदी, श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत खरे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे जिनके द्वारा दिए गए निर्देशानुसार थाना पर तत्काल निरीक्षक सुनील शर्मा, उप निरीक्षक परमात्मा सिंह, उप निरीक्षक राजवीर सिंह यादव ,सउनि रामलाल कॉल ,आरक्षक 289 रतीराम, आरक्षक 167 रामकिशन ,आरक्षक 30 गौरीशंकर ,आरक्षक 557 अजय शुक्ला की टीम गठित की गई टीम के द्वारा घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए मर्ग जांच में सामने आए साक्ष्य मृतक धर्मदास सोनी एवं मनोहर सोनी के प्रथक प्रथक सुसाइड नोट, पीएम रिपोर्ट निरीक्षण घटनास्थल एवं कथन साक्षीगणों से आरोपीगणों पर जुर्म धारा सदर 306/34 ता.हि. का अपराध प्रमाणित पाए जाने से आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 187/20 धारा- 306/34 ता.हि. का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई द्वारान विवेचना आरोपी गण उपरोक्त पर अपराध प्रमाणित पाए जाने से तत्काल घटना की गंभीरता को देखते हुए मात्र 24 घंटे के अंदर सभी को गिरफ्तार किया गया.|

No comments