आज उम्मीदों की नई सुबह के साथ निकला सूरज : 19 मरीज़ों ने कोरोना से जीत के साथ की दिन की शुरुआत
बुधवार, 5 अगस्त की सुबह छतरपुर के लिए राहत भरी खबर लेकर आई। कोरोना मुक्त छतरपुर बनाने की राह मे आज हम 19 कदम और आगे बढ़ चुकें हैं। छतरपुर जिले मे अब तक कुल 319 व्यक्ति कोरोना को परास्त कर स्वस्थ होकर वापस अपने-अपने घर पहुंच चुकें हैं। इसी क्रम मे आज 19 और व्यक्तियों को कोरोना से निजात दिलाने में सफलता प्राप्त हुई है। स्वस्थ हुए व्यक्तियों मे से 7 महोबा रोड, 8 नौगांव और 4 लवकुशनगर स्थित कोविड केयर सेंटर से रिकवरी उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं। स्वस्थ हुए सभी व्यक्तियों ने अपने सफल ईलाज के लिए शासन-प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ आदि को धन्यवाद दिया। चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ ने स्वस्थ हुए मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी। छतरपुर जिले के कोरोना योद्धा, डॉक्टर, मेडिकल टीम एवं प्रशासन द्वारा किए गए निरंतर एवं अथक प्रयासों के कारण जिले मे कोरोना संक्रमित मरीज़ की पहचान जल्द से जल्द कर उन्हें समय रहते बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
No comments