नगर परिषद बाँदरी एवं नगर परिषद मालथौन के सभी सात वार्डो में भाजपा प्रत्याशी रहे विजय
सागर:- खुरई विधानसभा में तीन नवगठित नगर परिषद नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कराई थी जिसमें मालथौन , बरोदिया कलां एवं बांदरी इन तीनों को नगर परिषद का दर्जा मिला और पहली बार ही नगरीय निकाय चुनाव इस बार हुए जिसमें नगर परिषद बरोदिया कला निर्विरोध नगर परिषद बनी वही मालथौन नगर परिषद के 3 एवं नगर परिषद बांदरी के 4 वार्डों में चुनाव हुए जिनमें भाजपा पार्षदों ने भारी मतों से विजई हुए वही नगर परिषद बांदरी के वार्ड नंबर 10 बमनौरा में महेश यादव ने भारी मतों से विजय प्राप्त होने पर वार्डवासियों को घर-घर जाकर धन्यवाद दिया। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं एवं वार्ड वासियों ने महेश यादव को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी जिसमें युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष सीताराम दांगी, राकेश पाण्डे, बिट्टू जैन, निशांत मिश्रा, अर्जन लोधी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अदभुत आवाज से धर्मेंद्र रैंकवार सागर, बांदरी
No comments