ads header

Breaking News

गोयरा थाना प्रभारी नंदकिशोर सोलंकी ने वाहन चेंकिग के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब अवैध शराब की सप्लाई को लेकर गोयरा थाना प्रभारी नंदकिशोर सोलंकी को मुखबिर से मिली जानकारी । थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ निकाला पैदल मार्च

 सरबई से :-  छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन पर अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसमे गोयरा थाना उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे लगे होने के कारण यहा अवैध कारोबार को लेकर सबसे ज्यादा कयास लगाए जाते है जिसमे गोयरा थाना प्रभारी नंदकिशोर सोलंकी द्वारा एसपी सचिन शर्मा एवं एसडीओपी के निर्देशन पर गोयरा थाना अंतर्गत उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए चौराहों व मुख्य मार्ग पर लगातार वाहन चेकिंग लगाई जाती है जिससे अवैध कारोबार पर लगाम लगाया जा सके ।आज देहात भ्रमण के दौरान गोयरा थाना प्रभारी को मुखबिर से अवैध शराब की सप्लाई को लेकर सूचना प्राप्त हुई थी ।जिसमे थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ खामिनखेडा तिराहा हनुमानजी मंदिर के पास सघन चेकिंग लगाई और गांव का भ्रमण किया और खामिनखेडा हनुमानजी मंदिर के पास बनी झोपड़ी मे आरोपी रामनरेश चौधरी पटेल उम्र  22 वर्ष निवासी खामिनखेडा के कब्जे से देशी मदिरा मसाला के  25 क्वार्टर एवं अंग्रेजी शराब सनी के  32 क्वार्टर एवं कुल  57 क्वार्टर करीब  10 लीटर लगभग  4880     रूपए की अवैध शराब जप्त की गई और आरोपी के खिलाफ धारा  34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।


त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए थाना अंतर्गत कदैला ग्राम मे निकाला गया पैदल मार्च 

छतरपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर गोयरा थाना प्रभारी ने नवदुर्गा रामनवमी एवं रमजान के त्यौहार को दृष्टि गत रखते हुए पुलिस बल के साथ आज ग्राम कदैला मे पैदल मार्च निकाला और सभी से स्थानीय ग्रामीणों से शांति प्रिय रूप से त्यौहार मनाने की अपील की गई ।इस दौरान थाना प्रभारी नंदकिशोर सोलंकी एएसआई जीवनलाल आरक्षक भानू पटेल आरक्षक यादवेंद्र आरक्षक आषीश सिंह इत्यादि सम्पूर्ण पुलिस स्टाफ मौजूद रहा ।

संजय गोस्वामी रामकिशुन चतुर्वेदी अद्भुत आवाज सरबई से 


No comments