ads header

Breaking News

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा सोलहवॉं स्वास्थ्य शिविर प्रयागराज में आज *पं. दीनदयाल जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित *

 सतना/प्रयागराज! गत वर्षों की भाँति सेवा न्यास द्वारा सोलहवॉं स्वास्थ्य 

  शिविर माघ मेला  में आयोजित किया जा रहा है। शनिवार प्रातः नौ बजे प्रयागराज के कमिश्नर व मेलाधिकारी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे।गत तीस जनवरी को भी सेवा न्यास द्वारा आयोजित शिविर में लाभान्वित लोग बुजुर्ग साधु, बाबा, महिलायें, दिव्यांग एवं भगवाधारी ही ज़्यादा संख्या में रहे। अनेक लोग समय समाप्त होने पर आये, जिनकी जाँच नहीं हो सकी है। इसलिए पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा सेवा न्यास के पदाधिकारियों को लगा कि हमारे द्वारा कोई भी दृष्टिहीन एवं बहरा व्यक्ति छूट न जाए, इसलिए पुनः माघ मेला परिसर में  12 फ़रवरी 2022 (शनिवार )   को सोलहवॉं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है।सद्‌गुरु सेवा संघ चित्रकूट ज़िला सतना म.प्र. की कुशल डाक्टरों की टीम मरीज़ों की जाँच करेगी एवं मोतियाबिंद आपरेशन हेतु चयनित मरीज़ों को अपने साथ बस में चित्रकूट ले जाकर फ़्री में आपरेशन करके तीन दिन बाद माघ मेला परिसर में ही वापिस दवाइयां व चश्मा सहित छोड़कर जायेंगे।


कान का निःशुल्क परीक्षण व श्रवण यंत्र वितरण का सत्रहवॉं शिविर प्रयागराज में आज :


विश्व प्रसिद्ध एल्पस इंटरनेशनल लिमिटेड के कुशल तकनीशियनों द्वार कान के मरीज़ों की जाँच व उनको श्रवण यंत्र निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे।

    सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र अनुरोध किया  है कि प्रयागराज में अधिक से अधिक सेवा के लिए उपस्थित रहें। 


राष्ट्र और गरीबों के लिए समर्पित थे पं. दीनदयाल जी उपाध्याय : डॉ राकेश मिश्र


 पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की बैठक में गतिविधियों की हुई समीक्षा 

     पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के बम्हनगवां स्थित कार्यालय मे उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया । इस मौके पर बैठक का आयोजन हुआ ।जिसमें पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों की  समीक्षा की गई तथा न्यास द्वारा प्रारंभ किए गए प्रा.बाल आपटे स्मृति वाचनालय के विधिवत संचालन हेतु चर्चा की गई। तत्पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र  ने कहा कि पं. उपाध्याय जी का पूरा जीवन ही प्रेरक रहा है। वे जीवन भर राष्ट्र और गरीबों के प्रति समर्पित रहे। पूंजीवाद के समय में एकात्म मानव दर्शन लाए थे पं. उपाध्याय। डॉ मिश्र ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में समाज के रूप में भारत को बेहतर बनाने के लिए पं. दीनदयाल जी के चिंतन और विचार पीढ़ियों को प्रेरित करने वाले हैं। दीनदयाल जी के विचारों को आत्मसात कर युवा पीढ़ी आगे बढ़े। 

*इनकी रही उपस्थिति *

इसअवसर पर सेवा न्यास के संयोजक अभिनव त्रिपाठी, अशोक गुप्ता, बालकृष्ण शुक्ला, कामता पांडे, श्रीमती मनीषा सिंह, श्रीमती अंजना तिवारी, श्रीमती सीमा सिंह यादव, श्रीमती राधा श्रीवास्तव, रेणु सिंह, नीलम गुप्ता, श्यामलाल गुप्ता, विजय दुबे, महेंद्र तिवारी, अजय मिश्रा, राजेश त्रिपाठी नीलू, महेन्द्र सिंह, ब्रजेश सिंह, लवकुश सिंह,  सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


स्व. बाल आपटे स्मृति वाचनालय का अवलोकन:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह श्री उत्तम बनर्जी, भाजपा ज़िलाध्यक्ष श्री नरेन्द्र त्रिपाठी जी, अवशेष शुक्ला जी, हरीश अग्रवाल, कमलेश्वर अग्रवाल, सौभाग्य केसरी अध्यक्ष भाजयुमो सहित अनेक पाठकों ने लाभ लिया।






No comments