ads header

Breaking News

प्रदेश सरकार हमेशा ही कृषकों के साथ हर-पल, हर-स्थिति में खड़ी है

 जिले के 26 हजार 886 किसानों को 18.62 करोड़ रुपये की फसल बीमा की दावा राशि के प्रमाण पत्र वितरित

------------

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार को बैतूल जिले से 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' के तहत कृषकों को 49 लाख दावों का 7600 करोड़ की सिंगल क्लिक से राशि खाते में जमा की गई। इसी क्रम में छतरपुर जिले में भी 26 हजार 886 कृषकों को 18.62 करोड़ की फसल बीमा की दावा राशि के प्रमाण पत्र वितरित किये। प्राकृतिक आपदा में कृषकों की फसल खराब होने से उन्हें फसल बीमा का लाभ मिला है। शहर के ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक चंदला श्री राजेश प्रजापति, पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव, श्री मलखान सिंह, एसडीएम छतरपुर श्री यू.सी. मेहरा, उपसंचालक कृषि श्री मनोज कश्यप, श्रीमती अर्चना सिंह, श्री अरविन्द पटेरिया और श्री बॉबी राजा द्वारा चिन्हित कृषक हितग्राहियों को फसल बीमा की दावा राशि के प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

मंच पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार है। किसानों की खुशहाली समृद्धि और उन्नति के लिए निर्णय लिए जा रहे है। इसके लिये देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का किसान हित के लिए लिये गए फैसले पर आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा ही कृषकों के साथ हर-पल, हर-स्थिति में खड़ी है। 



No comments