ads header

Breaking News

राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय द्वारा आयोजित हुआ एनएसएस शिविर.….

 राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय राजनगर खजुराहो के द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस शिविर का ग्राम हकीमपुरा में आयोजन हुआ जिसका आज विधिवत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रमाण पत्र वितरण के साथ अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।              संस्था के प्राचार्य आलोक चौरसिया ने कहा कि इन सात दिवसीय शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं के द्वारा ग्राम में रहकर स्वच्छता, रंगोली, दीवाल लेखन, पेंटिंग, विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा आज समापन अवसर पर इन बच्चों के द्वारा किए गए कार्यों का उचित मूल्यांकन के साथ पुरस्कृत किया गया है ।                                आज के कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा बड़े ही मनमोहक अंदाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में शिव प्रताप सिंह (अध्यक्ष मध्य प्रदेश अशासकीय महाविद्यालय), ग्राम हकीमपुरा के सरपंच नरेंद्र सिंह , सचिव हिरदेश दुबे  सहायक प्राध्यापक रतन मुकेश तिवारी, स्टाफ प्रोफ़ेसर शिल्पा जैन, अनीता रैकवार , अनिल सैनी, अजय पटेल एवं कुदरत खान तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा , कैंप प्रभारी नीलम चंदेल तथा उमा सैनी रहे जिन के द्वारा यह सात दिवसीय शिविर शानदार तरीके से संचालित किया गया ।         राजीव शुक्ला पत्रकार खजुराहो




No comments