ads header

Breaking News

जैन तीर्थ द्रोणगिरि में सम्पन्न हुआ बार्षिक मेला, महामस्तकाभिषेक के साथ दीक्षा दिवस समारोह

 द्रोणगिरि (सेंधपा) / - लघु सम्मेदशिखरजी के नाम से सुविख्यात जैन तीर्थ द्रोणगिरि मे पूज्य आर्यिका श्री विज्ञानमती माताजी ससंघ एवं क्षुल्लक नय सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में त्रिदिवसीय बार्षिक मेला तथा 38 वां दीक्षा दिवस समारोह मस्तकाभिषेक विविध कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न किया गया।

        श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि कमेटी के मंत्री भागचन्द्र पीलीदुकान एवं उप मंत्री राजेश रागी ने विज्ञप्ति में बताया कि गुरुदत्तादि ऋषिराजों की पावन पवित्र साधना एवं निर्वाण स्थली द्रोणगिरि मे आर्यिका श्री विज्ञानमति माताजी का 38 वां तथा क्षुल्लक नय सागर जी महाराज का 36वां दीक्षा दिवस समारोह रविवार को  प्रातः त्रिकाल चौवीसी जिनालय के भगवान शांतिनाथ, कुन्थुनाथ, अरहनाथ सहित 79 जिनबिम्बों का एक साथ महामस्तकाभिषेक व शान्तिधारा सैकडों श्रध्दालुओं ने कर पुण्य संचय किया और दोपहर मे आर्यिका श्री विज्ञानमति माताजी ससंघ के सानिध्य में बार्षिक मेला व द्रोणगिरि कमेटी की साधारण सभा बार्षिक गतिविधि एवं आय व्यय प्रस्तुत किया गया साथ ही माताजी व क्षुल्लक जी के दीक्षा दिवस पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विद्वान, ब्रम्हचारिणी बहिनों ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए अपनी विनयांजलि प्रस्तुत की । इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने माताजी क्षुल्लक जी के प्रवचनों एवं तीर्थ वंदना का लाभ प्राप्त किया ।






No comments