ads header

Breaking News

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने बड़ा मलहरा में ऊर्जीकृत किया 50 एमव्हीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर --- छतरपुर जिले की पारेषण क्षमता में हुई बढ़ोत्तरी

 मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा में 132 के.व्ही. सब-स्टेशन में 50 एमव्हीए क्षमता का एक अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर जिले की पारेषण क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी की है। इस नये 50 एमव्हीए क्षमता के पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत होने से जहाँ 132 के.व्ही. केवी सब-स्टेशन बड़ा मलहरा की स्थापित ट्रांसफार्मेशन क्षमता बढ़कर 90 एमव्हीए की हो गई है, वहीं क्षमता वृद्धि से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सतत् विद्युत उचित वोल्टेज स्तर पर प्राप्त हो सकेगी।


जिले की ट्रांसफार्मेशन क्षमता हुई 866 एमव्हीए


मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के परीक्षण एवं संचार वृत्त सागर के अति. मुख्य अभियंता इंजी. भीकम सिंह ने बताया कि छतरपुर जिले में मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी 220 के.व्ही. के एक सब-स्टेशन तथा 132 के.व्ही. के छः सब-स्टेशनों से विद्युत पारेषण करती है। छतरपुर जिले में पहला अति उच्चदाब का सब-स्टेशन 10 मार्च 1973 में बिजावर में स्थापित हुआ था। इस 132 के.व्ही. के सब-स्टेशन की क्षमता उस समय 12.5 एमव्हीए थी।


छतरपुर के 220 के.व्ही. सब-स्टेशन की क्षमता 320 एमव्हीए (220 के.व्ही. साइड) तथा 103 एमव्हीए (132 के.व्ही. साइड) है। इसके अलावा 132 केवी सब-स्टेशन नौगाँव की क्षमता 70 एमव्हीए, 132 के.व्ही. सब-स्टेशन खजुराहो की क्षमता 103 एमव्हीए, 132 के.व्ही. सब-स्टेशन लवकुशनगर की 90 एमव्हीए, 132 के.व्ही. सब-स्टेशन बड़ा मलहरा 90 तथा 132 के.व्ही. सब-स्टेशन बिजावर की क्षमता 90 एमव्हीए है। इस तरह छतरपुर जिले में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की कुल स्थापित ट्रांसफार्मेशन क्षमता बढ़कर 866 एमव्हीए की हो गई है।


33 के.व्ही. के चार फीडरों से होती है सप्लाई


बड़ा मलहरा 132 के.व्ही. सब-स्टेशन से 33 के.व्ही. के 4 फीडरों से बड़ा मलहरा क्षेत्र के दरगवाँ, भगवाँ, बड़ा मलहरा एवं गुलकंज क्षेत्र के 141 गाँवों के 4 एचटी कनेक्शन सहित 33 हजार 600 से अधिक उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जाती है। अतिरिक्त नया ट्रांसफार्मर सागर परीक्षण एवं संचार वृत्त के अंतर्गत टीकमगढ़ परीक्षण संभाग द्वारा स्थापित किया गया है।


No comments